बैंक से लोन का रुपया लेकर जा रही महिलाओं के साथ छिनैती
![बैंक से लोन का रुपया लेकर जा रही महिलाओं के साथ छिनैती](https://www.purvanchalsandesh.com/media-webp/2020-10/img-20201029-wa0285.jpg)
परशुरामपुर थाना क्षेत्र के मखौड़ा धाम स्थित बड़ौदा यूपी बैंक से भारत फाइनेंसियल कम्पनी से मिले लोन का रूपया निकाल कर घर जा रही महिलाओं से परसा लकड़मण्डी मार्ग से सोनबरसा गांव को जाने वाले मार्ग पर एक बाइक पर सवार दो उचक्के छिनैती कर फरार हो लिये । सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गयी है । थाना क्षेत्र के रानीपुर वेरता निवासी सपना देवी पत्नी बिल्लू अपनी जेठानी सुदामा पत्नी राम बक्स के साथ भारत फाइनेन्सियल कम्पनी से मिले कर्ज के पचीस हजार रूपये को निकाल झोले में रख पैदल लेकर घर जा रही थीं कि अभी वह वेरता बाजार से निकलकर सोनबरसा गांव को जाने वाले मार्ग पर पहुंची ही थी कि पीछे से अचानक पहुंचे बाइक पर सवार दो उचक्के झोला छीन भाग निकले । महिलाओं का शोर सुनकर पहुंचे लोगो ने घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसपर पहुंचे थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह उचक्कों की खोज बीन में जुट गये । घटना की जानकारी होने पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्रैया शेष नारायण उपाध्याय ने घटना की जानकारी ली और पुलिस को कार्यवाही में तेजी दिखाने के लिये निर्देश दिए। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक परशुरामपुर अशोक कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी होते ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुयी है ।
About The Author
परशुरामपुर थाना क्षेत्र के मखौड़ा धाम स्थित बड़ौदा यूपी बैंक से भारत फाइनेंसियल कम्पनी…