बड़ौदा बैंक ने बांटे 1,47 करोड़ के श्रृण
![बड़ौदा बैंक ने बांटे 1,47 करोड़ के श्रृण](https://www.purvanchalsandesh.com/media-webp/2020-09/img-20200918-wa0217.jpg)
दुबौलिया बस्ती। दुबौलिया के बड़ौदा यूपी बैंक में शाखा पर श्रृण वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें लोगों को 1,47 करोड़ का श्रृण का वितरण किया गया।
दुबौलिया बैंक पर कैंप में चिलमा, विशेषरगंज ने सहभाग किया। बैकों ने प्रवासी मजदूरों, स्ट्रील वेंडर, किसान सम्मान निधि प्राप्त केसीसी, ओडीओपी, पीएमईजीपी व बैंक की विभिन्न योजनाओं में 1,47 करोड़ का श्रृण स्वीकृत किया गया। क्षेत्रीय कार्यालय बस्ती से आये वरिष्ठ प्रबंधक सामान्य बैंकिंग आरपी सिंह ने कहा की रोजगार सजग एवं स्वालंबन हेतु बैंक द्वारा आसान शर्तों पर ऋण योजनाओं का लाभ उठाएं।इस अवसर पर मनराज सिंह गौर (स.प्र. ऋण),पीके मिश्रा वरिष्ठ प्रबंधक, अजय प्रताप सिंह दुबौलिया,विवेक जायसवाल चिलमा बाजार के आलावा विभिन्न योजनाओ से लाभान्वित ग्राहक अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
About The Author
दुबौलिया बस्ती। दुबौलिया के बड़ौदा यूपी बैंक में शाखा पर श्रृण वितरण का कार्यक्रम…