भजन संध्या कार्यक्रम के भक्ति गीतों में रातभर गोंता लगाते रहे श्रद्धालु
कलवारी, बस्ती। विकास खण्ड कुदरहा के ग्राम पंचायत पाऊं के उमरी भवानीपुर स्थित नवनिर्मित मरी माता के मंदिर पर आयोजित भंडारे के अवसर पर क्षेत्रीय श्रद्धालुओं के विशेष मांग पर भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित हुआ। सुदूर क्षेत्र से आए भजन गायक प्रदीप तिवारी ने “निबिया की डरिया मैया झुलेली झुलनवा” सहित दर्जनों भक्ति गीतों से ऐसा शमां बांधा कि श्रोता पूरी रात भक्ति की धारा में सराबोर होते देखे गए। गीतों में इतना आकर्षण था कि सभी श्रोता रात भर कार्यक्रम स्थल पर जमे रहे। भजन संध्या के इस अनूठे कार्यक्रम में स्थानीय कलाकार राम अशीष उर्फ भगवान शुक्ला, कृष्णा शुक्ला, अनादि उपाध्याय, अतुल मिश्रा, शिवम शुक्ला, पप्पू दूबे सहित अन्य कई कलाकारों ने क्षेत्रीय लोगों के बीच अपनी कला का लोहा मनवाया।
कार्यक्रम आयोजक व ग्राम पंचायत पाऊं के प्रधान अभिषेक पाण्डेय ने आए सभी कलाकारों का आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्रीय श्रद्धालुओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया। ग्राम प्रधान ने श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी के आशीर्वाद और उत्साहवर्धन के फलस्वरूप इस तरह के कार्यों के प्रति प्रेरणा मिलती है। अपने गांव को जिला ही नहीं प्रदेश के मानचित्र पर सबसे विकसित गांव बनाने का मेरा सपना है। जिसे पूरा करने में सभी ग्राम वासियों का सहयोग अपेक्षित है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से दिनेश शुक्ला, कृष्णा शुक्ला, पुनीत शुक्ला, श्यामसुंदर दूबे, काशीनाथ दूबे, अम्बिका दूबे कुंदन दूबे, गोपाल दूबे, सच्चिदानंद त्रिपाठी, राघवेंद्र शुक्ला, संगम सोनी, राघवेंद्र दूबे, नन्ना पंडित आदि उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें…
करवा चौथ की पूजा के ये हैं कुछ नियम, पढ़ें पूजा का शुभ मुहूर्त
About The Author
कलवारी, बस्ती। विकास खण्ड कुदरहा के ग्राम पंचायत पाऊं के उमरी भवानीपुर स्थित नवनिर्मित मरी…