भेलमापुर गन्ना क्रय केन्द्र पर तौल का दिनेश पाण्डेय ने पूजन अर्चन कर किए शुभारम्भ
दुबौलिया विकास के भेलमापुर बभनान चीनी मिल द्वारा संचालित गन्ना क्रय केन्द्र पर तौल का शुभारम्भ दिनेश पांडेय सदस्य दूर संचार सलाहकार समिति भारत सरकार एवं ग्राम प्रधान ने पूजन अर्चन कर किया।
बभनान चीनी मिल द्वारा संचालित विक्रमजोत गन्ना समिति के भेलमापुर क्रय केंद्र का शुभारंभ हुआ। दिनेश पांडेय सदस्य दूर संचार सलाहकार समिति भारत सरकार एवं ग्राम प्रधान ने गन्ना क्रय केन्द्र पर तौल का शुभारम्भ करते हुए कहा कि गन्ना का तौल शुरु होने से किसानों में खुशी है। गेंहू की बुआई चरम पर चल रही है। ऐसे तमाम किसान पेड़ी गन्ने को बेचकर उसमें गेंहू की बुआई करते है। बभनान चीनी मिल ने क्रय केन्द्र पर तौल शुरु कर दिया है। जिससे क्षेत्र के किसानों को गन्ना तौल कराने में काफी राहत मिल सकेगी। इस मौके पर तमाम किसानों ने गन्ने का तौल कराया।
About The Author
दुबौलिया विकास के भेलमापुर बभनान चीनी मिल द्वारा संचालित गन्ना क्रय केन्द्र पर तौल का…