भैरोपुर में मारपीट व फायरिंग के मामले मे 15 गिरफ्तार
पैकोलिया थाना क्षेत्र के भैरोपुर गांव मे प्रधानी चुनाव मे बर्चस्व को लेकर हुई मारपीट व गोली के मामले मे पुलिस ने परसा तिराहे से दोनो पक्षो के दो नाबालिक समेत पन्द्रह लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। घटना मे शामिल तेरह आरोपी पुलिस पकड से बाहर है।
जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
थानाध्यक्षक्ष पैको लिया रामानंद ने बताया कि थाना क्षेत्र के भैरोपुर गांव मे प्रधानी चुनाव मे बर्चस्व
को लेकर हुए मारपीट व गोलीबारी की घटना मे बाछित आरोपियों को भैरोपुर थाना पैकोलिया को जरिये मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम मे शामिल थानाध्यक्ष रामानंद भारती, उपनिरीक्षक अजय कुमार भारती ,उपनिरीक्षक उमाशंकरत्रिपाठी ,कांस्टेबल शैलेश यादव, कांस्टेबल संजय यादव ,कांस्टेबल शिव कुमार यादव, कांस्टेबल अमित कुमार यादव ने गिरफ्तार लिया तथा सभी आरोपियो को जेल भेज दिया गया है।घटना मे शामिल अन्य तेरह आरोपियों की गिरफ़्तारी के प्रयास जारी है। जिन्हे जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
About The Author
पैकोलिया थाना क्षेत्र के भैरोपुर गांव मे प्रधानी चुनाव मे बर्चस्व को लेकर हुई…