मनाया गया देव दीपावली का पर्व
परशुरामपुर विकास क्षेत्र के मखौड़ा धाम में सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर देव दीपावली पर्व का आयोजन किया गया । जिसमें 5100दीप जलाकर देव दीपावली धूम धाम से मनायी गयी ।पर्व की शुरुवात दशरथ महल अयोध्या व राम जानकी मंदिर के महंथ बिन्दुगद्दाचार्य देवेन्द्र प्रसादाचार्य जी ने दीप जलाकर किया ।कार्तिक पूर्णिमा का हिंदू धर्म में काफी महत्व बताया गया है। इस दिन कार्तिक का पुण्य महीना समाप्त होता है। धार्मिक आस्था है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन देवता दीपदान करते हैं। इसलिए इस दिन को देव दीपावली के रूप में मनाया जाता है । कार्तिक पूर्णिमा को त्रिपुरारी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। धर्म नगरी काशी सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर पवित्र नदियों के किनारे पूजन व दीपनदान जैसे अनेक कार्यक्रमों का आयोजन होता है।
About The Author
परशुरामपुर विकास क्षेत्र के मखौड़ा धाम में सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर…