मनोरमा नदी में नहाने गये युवक की डूबकर मौत
परशुरामपुर थाना क्षेत्र के कुसमौर घाट पुल के पास दोस्तों के साथ मनोरमा नदी में नहाने गये युवक की डूबकर मौत हो गईI मौत की सूचना से हड़कम्प मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है।
कुसमौर में राम शब्द का छोटा बेटा शिवकुमार करीब 20 वर्ष मंगलवार को दिन में करीब 2 बजे अपने दोस्तों के साथ मनोरमा नदी में नहाने गया था । स्नान के लिये कूदे सभी बाहर निकले पर शिवकुमार को निकलता न देख दोस्त परेशान होकर परिजनों को सूचित कर नदी में ढूंढ़ने लगे । काफी खोजबीन के बाद शिव कुमार के शव को बाहर निकाला गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही पूरी कर शव को परिजनों को सौंप दिया ।शिव कुमार चार भाइयों में सबसे छोटा था और घर पर रहकर चाय पानी की दुकान में परिवार के साथ हाथ बंटाता था पिता कुछ पूर्व हाल ही में कमायी के लिये बाहर प्रदेश चले गये थे ।छोटे बेटे की मौत से मां सहित पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है ।
About The Author
परशुरामपुर थाना क्षेत्र के कुसमौर घाट पुल के पास दोस्तों के साथ मनोरमा नदी…