मरीज लेकर जा रही एम्बुलेस ट्रक से भिड़ी, कोई हताहत नही
छावनी। मरीज लेकर लखनऊ जा रही एंबुलेंस फोरलेन पर पूरेहिंदू गांव के पास बने कट के पास ट्रक में भिड़ गई। हादसे में सभी लोग सुरक्षित बच गए। एंबुलेंस का आगला भाग क्षतिग्रस्त होगया।
संतकबीरनगर के एक प्राईवेट अस्पताल में इसी जिले के दुधरा थाना क्षेत्र के कुचहरा गांव निवासी अशरफ हुसैन की पत्नी भर्ती थीं। शुक्रवार को हालत में सुधार नहीं होनें पर अस्पताल के डॉक्टर ने लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। अशरफ हुसैन अपनी पत्नी को प्राईवेट एंबुलेंस से लखनऊ के लिए ले जा रहे थे। दिन में चार बजे के करीब फोरलेन पर पूरेहिंदू गांव के पास बने कट से दूसरे लेन पर जाने के लिए मुड़ रहे ट्रक में एंबुलेंस भिड़ गई। इस हादसे में सभी लोग सुरक्षित बच गए। एंबुलेंस का अगला भाग क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना के पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद प्राइवेट गाड़ी बुलाकर मरीज को लखनऊ के लिए भेजवाया। हादसे के बाद ट्रक चालक गाड़ी सहित भागने में सफल हो गया।
About The Author
छावनी। मरीज लेकर लखनऊ जा रही एंबुलेंस फोरलेन पर पूरेहिंदू गांव के पास बने कट…