मुख्य विकास अधिकारी सरनजीत कौर ब्रोका ने सिकन्दरपुर गांव के विकास कार्यो का किया स्थलीय निरीक्षण
कुदरहा, बस्ती। मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका ने विकास खण्ड कुदरहा के ग्राम पंचायत सिकन्दरपुर का स्थलीय भ्रमण करके गांव का विकास कार्यों का जायजा लिया।
सिकन्दरपुर गांव पहुंच कर उन्होंने प्राथमिक विद्यालय, नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र भवन एवं किचन गार्डन स्थल पर जाकर मानकों के अनुरूप विभिन्न बिंदुओं पर बीडीओ संजय कुमार नायक एवं ग्राम पंचायत सचिव से विस्तार पूर्वक पूछताछ की।
सिकन्दरपुर में नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवन को देखकर उन्होंने बीडीअो को निर्देशित किया कि अब आगनबाडी कार्यकत्री केन्द्र पर आना शुरू करेें। और कहा कि किचन में ही ड्राई राशन रखना है। यहीं से पैकिंग किया जाए। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जगदंबा प्रसाद उर्फ पप्पू पाण्डेय से प्राथमिक विद्यालय में बच्चों की संख्या व अध्यापक द्वारा कराए गए कार्य को भी पूछा। विद्यालय में लगेेेे टाइल्स, किचन को देखा और कहा कि किचन मेंं बर्तन धोने के लिए टोटी जरूर होनी चाहिए। किचन गार्डन को देखकर कहा कि अध्यापक और रसोईया को दे दिया जाए। रसोईया इसमे सब्जी उगायेगी। विद्यालय में बाउंड्री वाल न होने से बीडीओ को निर्देशित किया कि एस्टीमेट बनाकर बाउंड्री कराया जाए। इस दौरान उन्होंने निर्माण हो रहे पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण कर गुणवत्ता परखी। जेई महेंद्र यादव से पंचायत भवन में प्रयोग हो रहे ईट व नीव की मजबूती के बारे में पूछताछ कर जानकारी लिया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि से कहा कि पंचायत भवन का छत का प्लास्टर लगाकर ही काम बन्द करना।दूसरी किस्त में बाकी पैसा निकाल लेना। इसके पश्चात स्वास्थ्य उपकेंद्र गायघाट को भी देखा वहां पर उपस्थित सीएचसी कुदरहा के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ फैज वारिस व एएनएम चांदनी वर्मा से एक माह में कितने प्रसव हुए के बारे में जानकारी ली। पूर्व में सिकन्दरपुर के अलावा मुरादपुर और रघऊपुर का भी जांच होना था देर शाम होने के कारण केवल ग्राम पंचायत सिकंदरपुर का जांच हो सका।
इस मौके पर प्रभारी एडीओ पंचायत चंद्रप्रकाश चौधरी, एडीओ आईएसबी अवधेश कुमार, लेखाकार दीपक श्रीवास्तव, सेक्रेटरी राहुल कुमार, शैलेंद्र कुमार राव, नीरज कुमार निषाद, प्रधान ज्ञानेंद्र नाथ पाण्डेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
About The Author
कुदरहा, बस्ती। मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका ने विकास खण्ड कुदरहा के ग्राम पंचायत…