युवा कांग्रेस ने रोजगार के सवाल पर काली पट्टी बांधकर किया उपवास
आदित्य ने खून से खत लिखकर प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजा
बस्ती । गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन के उपलक्ष्य में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आदित्य त्रिपाठी के संयोजन में जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर युवा कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन के उपलक्ष्य में 17 सितम्बर को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया। ‘ युवाओं को अधिकार दो, नरेन्द्र मोदी रोजगार दो’ जैसे नारों के साथ रोजगार की मांग किया। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आदित्य त्रिपाठी ने खून से प्रधानमंत्री को खत लिखकर उसे प्रधानमंत्री कार्यालय को रजिस्टर्ड भेजा। मांग किया कि युवाओं को रोजगार दो या प्रधानमंत्री त्याग पत्र दें। युवा कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर उपवास किया।
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आदित्य त्रिपाठी ने कहा कि देश की अर्थ व्यवस्था इतिहास के सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। युवाओं की नौकरियां रोज जा रही है और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने तो 5 वर्ष संविदा पर कार्य करने का फरमान जारी कर युवाओं को आक्रोशित कर दिया है। कहा कि यह सरकार अब युवाओं के सवालों से डर रही है और संसद में प्रश्नकाल में सवाल पूंछने तक पर पाबंदी लगा दिया।
प्रदेश महासचिव डा. रामजी पाण्डेय, जिला महासचिव रूपेश पाण्डेय ने कहा कि सरकार जबरिया 50 साल की उम्र में सरकारी कर्मचारियों को रिटायर कर क्रूरता का परिचय दे रही है। रिक्त पड़े खाली पदो पर न तो नियुक्ति हो रही है न ही नौकरियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये जा रहे हैं। भाजपा की सरकार ने अच्छे दिन का सपना दिखाकर देश को सबसे बुरे दौर में लाकर खड़ा कर दिया है। युवा इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।
युवाओं को रोजगार देने के हक के लिये सर्वेश शुक्ल, पंकज द्विवेदी, अंकुर कसौधन, ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, महेन्द्र श्रीवास्तव, गोपाल पाण्डेय, अखिलेश कुमार, पवन अग्रहरि, आदर्श पाठक, डा. नवीन चौधरी, मोनू दूबे, विकास वर्मा, अनुराग पाण्डेय आदि शामिल रहे।
About The Author
आदित्य ने खून से खत लिखकर प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजा बस्ती । गुरूवार को प्रधानमंत्री…