रमना तौफीर गौ आश्रय केन्द्र का सीडीओ ने किया निरीक्षण
दुबौलिया बस्तीI जिले के वृहद गौ आश्रय केंद्र रमना तौफीर का मुख्य विकास अधिकारी ने मौके का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान सीडीओ ने पशु के रहने, चारा, पानी एवं स्वास्थ्य को देखकर आवश्यक दिशा निर्देश दी।
दुबौलिया ब्लॉक के रमना तौफीर में बने जिले की वृहद गौ आश्रय केन्द्र का मुख्य विकास अधिकारी ने पहुंचकर निरीक्षण की जिसमें गौशाला के लेबल का उच्चीकरण के लिए सी डी ओ ने सभी कर्मचारियों से विचार-विमर्श किया कि किसी तरीके से कम लागत में उच्चीकरण का काम हो सकता है । पशुओं की सुरक्षा के लिए बाउंड्री वॉल बनाने के लिए इस्टीमेट बनाने को कहा । इस दौरान डी आर डी ए ने सीडीओ को बताया कि करीब 27 लाख रुपए की लागत के बाउंड्री वॉल के तकनीकी स्वीकृति प्रदान करने लिए शासन को भेजा जा चुका है ।
इस दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ अश्वनी कुमार तिवारी, पशु चिकित्सा अधिकारी चिलमा बाजार ,प्रभारी गौशाला रमना तौफीर डॉ खिलाड़ी शंकर, पशुधन विकास अधिकारी डा धर्म नारायण श्रीवास्तव , अपर मुख्य अधिकारी पंचायत विकास मिश्रा, उपायुक्त मनरेगा, टी ए बाबू लाल, सहायक अभियंता जिला पंचायत अनिल कुमार श्रीवास्तव ग्राम प्रधान बर्दिया कुंवर वीरेंद्र कुमार सिंह , भाजपा नेता सुरेन्द्र प्रताप सिंह समेत तमाम अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूदा रहे।
पूर्व विधायक स्वर्गीय सुरेन्द्र प्रताप नारायण पान्डेय कोटसाहब का 101वां जन्म दिवस कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उनके आवास पर मनाया
हर्रैया(बस्ती)। पूर्व बिधायक स्वर्गीय सुरेन्द्र प्रताप नारायण पान्डेय कोटसाहब का 101वां जन्म दिवस कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उनके आवास पर मनाया गया। लोगों ने बस्वर्गीय कोटसाहब के चित्र पर माल्यार्पण एंव पुस्प अर्पित कर श्रध्दांजलि दिया।
पूर्व जिलाध्यक्ष बीरेंद्र प्रताप पांन्डेय उर्फ बब्लू भैया ने कहा कि कोटसाहब ने अपने कार्यकाल में आमजनमानस की भलाई के लिए हमेशा जाति धर्म से ऊपर उठकर कर कार्य किया है। उनके अधूरे सपनो को पूरा करने के लिए हमारा परिवार हमेशा आप सभी लोगों के साथ है। संचालन करते हुए पी सी सी सदस्य नर्वदेश्वर शुक्ल ने कहा कि स्वर्गीय कोटसाहब द्वारा बिधान सभा के बिकास के लिए स्वास्थ्य केन्द्रों एंव किसानों की सिचाई के लिए नलकूपों का जाल बिछा कर सराहनीय कार्य किया है। हमेशा हम लोगों को पिता एंव गुरु की तरह मार्ग दर्शन करते रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला सचिव देबी प्रसाद पान्डेय ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए इस कार्यक्रम को आगामी 15 जनवरी 2021को बिधान सभा स्तर पर मनाया जाएगा। उन्होंने सभी लोगों के सहयोग का आवाहन किया। राना सिंह, प्रेमसागर पाठक, शिवशंकर, डाक्टर शीला शर्मा ने उनके कृतित्व व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। कोटसाहब के जयन्ती पर कैलवरी आइडियल स्कूल में मास्क और सेनेटाईजर का वितरण किया गया। घनश्याम शुक्ला, घनश्याम बर्मा, घनश्याम पान्डेय, भगवत सिंह, बब्बन मिश्रा, जगदीश प्रसाद, बीरेंद्र सिंह, राजेन्द्र बर्मा, अमर सिंह, रिआज अहमद, शईद मुक्ताज अहमद, हरिशंकर पान्डेय, शत्रुहन शुक्ल, रामजतन बर्मा, परमात्मा जायसवाल, हरिश्चन्द्र बर्मा, शिवप्रसाद पान्डेय, मुकल प्रताप पान्डेय, बिपुल पान्डेय, आर्यन प्रताप पान्डेय, सिद्धार्थ पान्डेय, डॉ सुनील पांडेय सहित तमाम लोगों ने पूर्व विधायक को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
About The Author
दुबौलिया बस्तीI जिले के वृहद गौ आश्रय केंद्र रमना तौफीर का मुख्य विकास अधिकारी…