रास्ते के विवाद को लेकर मारपीट, मुकदमा दर्ज
गौर थाना क्षेत्र के परासडीह गांव में रास्ते की विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। पीड़ित की तहरीर पर गौर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध प्राणघातक हमला सहित मारपीट की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है
थाना क्षेत्र के परास डीह गांव निवासी दिनेश कुमार ने पुलिस को दी तहरीर देकर आरोप लगाया है कि रास्ते के विवाद को लेकर चार लोगों ने पिता-पुत्र की जमकर पिटाई कर दी घटना में दिनेश को जहां गंभीर चोटे आई वही उसके पुत्र बेहोशी की अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 308, 323, 504 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है थानाध्यक्ष गौर पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।
About The Author
गौर थाना क्षेत्र के परासडीह गांव में रास्ते की विवाद को लेकर दो पक्षों…