लोक सेवा के एलटी ग्रेड मे चयनित युवाओं डॉ अजय यादव ने शाल भेंट कर किया सम्मानित
-माझा इलाके के तीन युवाओ ने लोक सेवा एलटी ग्रेड में प्रतिभा का मनवाया लोहा
प्रतिभाओं को सम्मान करने गौरव : डॉ अजय यादव
दुबौलिया, बस्ती। बस्ती जिले के पिछड़े दुबौलिया इलाके के तीन युवाओं ने लोक सेवा आयोग के एलटी ग्रेड के सामाजिक विषय में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया कर क्षेत्र का नाम रोशन किए है। तीनों प्रतिभाशाली युवाओं को सुधा एकेडमी के प्रवन्धक/ समाजसेवी डॉ अजय यादव ने लड्डू खिलाकर खुशी जाहिर करते शाल भेंट कर सम्मानित किया।
दुबौलिया के सुधा गर्ल्स इंटर कालेज सवई परसन में प्रतिभा सम्मान का आयोजन किया गया। लोक सेवा आयोग द्वारा जारी एलटी ग्रेड शिक्षक सामाजिक विषय के
मृत्युंजय मिश्रा, अमित सिंह ऊंजी व हरिओम गिरी पिपरी ऊंजी को विद्यालय के प्रवन्धक / समाज सेवी डॉ अजय यादव ने मिष्ठान खिलाकर शुभकामनाएं देते हुए शाल भेंट कर प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया।
डॉ अजय यादव ने कहा कि पिछड़े इलाके में प्रतिभा की कमी नही है। संसाधन की समुचित व्यवस्था न होने के बाद भी लोगों ने लोक सेवा आयोग की परीक्षा में एलटी ग्रेड शिक्षक सामाजिक विषय में चयन होकर क्षेत्र का नाम रोशन किए है। ऐसे लोगों को एक प्रेरणा मिलेगी। युवा वर्ग को संदेश देते हुए श्री यादव ने कहा कि कठिन परिश्रम के साथ तैयारी कर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। प्रतिभाओं को सम्मान करते हुए मैं अपने आप को गौरव महसूस कर रहा हूँ कि मुझे लोगों का सम्मान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
इस मौके पर सपा नेता मंशाराम कन्नौजिया, राम भेज मौर्य, प्रधानाचार्य नन्द किशोर सहित लोग मौजूद रहे।
About The Author
-माझा इलाके के तीन युवाओ ने लोक सेवा एलटी ग्रेड में प्रतिभा का मनवाया…