विधायक प्रतिनिधि बम बहादुर शुक्ला ने कृषि गोदाम से मिनी किट को किसानों में किए वितरित
बस्ती जिले के दुबौलिया विकासखंड के भिउरा स्थित कृषि रक्षा इकाई बीज गोदाम पर शुक्रवार को विधायक प्रतिनिधि बम बहादुर शुक्ला ने कृषि गोदाम से मिनी किट को किसानों को वितरण किया
जानकारी के अनुसार उक्त विकासखंड के कृषि रक्षा इकाई बीज गोदाम पर आज पंजीकृत किसानों को मिनी किट में सरसों के बीज का निशुल्क वितरण किया गया मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि वा कृषि विभाग गोदाम प्रभारी अरुण चौधरी ऐ डी यो ऐजी दिवाकर मणि बीटीएस महेश्वरी प्रसाद मिश्रा एवं एटीएस संजय चौधरी जितेंद्र कुमार ने कृषि गोदाम पर आए हुए किसानों को लगभग 97 किसानों को मिनी किट का वितरण करवाया।
इस मौके पर राम लौट उदयराज जगदंबा रामकुमार रामायण चौधरी लालबहादुर शम्भु नाथ बीरेन्द्र विष्णु प्रसाद प्राणनाथ आदि किसान मौजूद रहे ।
About The Author
बस्ती जिले के दुबौलिया विकासखंड के भिउरा स्थित कृषि रक्षा इकाई बीज गोदाम पर शुक्रवार…