विधायक सीए सीपी शुक्ला ने दुबौलिया मंडल के पदाधिकारियों के साथ की बैठक
दुबौलिया।दुबौलिया के रामराज बलराजी देवी इंटर कालेज अरखापुर चिलमा बाजार में भाजपा विधायक सीए सीपी शुक्ला ने मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया। पदाधिकारियों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए दीपावली की शुभकामना देते हुए शांति पूर्ण ढंग से मनाने की अपील की।
विधायक सीए चन्द्र प्रकाश शुक्ल ने दुबौलिया मंडल के पार्टी बूथ अध्यक्ष व सेक्टर के लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं व 150 लोगो में उपहार भेंट करते हुए कहा कि कार्यकर्ता पार्टी के रीड़ होते है। बिहार में मतगणना चल रही है। पार्टी की जीत हो रही है। दीपावली के त्योहार को लोग शांति पूर्ण ढ़ंग से करे और सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण कारी योजनाओं को लोगों को बताएं।
बैठक में विधायक प्रतिनिधि सुनील पांडेय, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र राजभर,शोभामणि तिवारी,नरेंद्र सिंह, विश्वनाथ अग्रहरि,धर्मेंद्र चौधरी, अखिलेश पांडेय, चंद्र प्रकाश शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।
About The Author
दुबौलिया।दुबौलिया के रामराज बलराजी देवी इंटर कालेज अरखापुर चिलमा बाजार में भाजपा विधायक सीए…