वेबिनार में प्राकृतिक चिकित्सा के वैज्ञानिक पक्ष को आसान शब्दों में समझाया
बस्ती। तृतीय राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के अवसर पर इंडियन योग एसोसिएशन एवं इंडियन योग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में प्राकृतिक चिकित्सा के वैज्ञानिक पक्ष को लेते हुए एक वेबीनार का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि केंद्रीय प्रभारी जयदीप आर्य जी एवं उत्तर प्रदेश चैप्टर के चेयरमैन डॉ अमरजीत यादव जी रहे।
वेबीनार में तमाम वरिष्ठ वक्ताओं ने प्राकृतिक चिकित्सा के वैज्ञानिक पक्ष को बड़ी सूक्ष्मता के साथ समझाया कि, प्राकृतिक चिकित्सा वह चिकित्सा विधि है जिसमें पंचमहाभूतों से बने शरीर पृथ्वी जल अग्नि वायु और आकाश तत्व को संज्ञान में लेते हुए चिकित्सा की जाती है। जिसमें पृथ्वी तत्व में मिट्टी चिकित्सा, जल चिकित्सा, सूर्य किरणों एवं सूर्य संतृप्त जल से हम अग्नि चिकित्सा,योग प्राणायाम से वायु चिकित्सा एवं उपवास नियमित खानपान से आकाश चिकित्सा के द्वारा हम शरीर की चिकित्सा करते हैं।
उचित खानपान आहार-विहार की भी चर्चा की गई हम अपने आहार को कब खाएं क्यों खायें कैसे खाएं और कितना खाएं कि हमारा आहार ही हमारी औषधि बन जाए। पंच तत्वों केंद्रीय प्रभारी केंद्रीय प्रभारीसे निर्मित शरीर में उपस्थित पंचमहाभूतो के महत्व को भी समझाया गया। आकाश तत्व में उपवास चिकित्सा महत्व को बहुत बारीकी से बताया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय प्रभारी जयदीप आर्य जी ने प्राकृतिक चिकित्सा दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दी एवं उत्तर प्रदेश चेयरमैन डॉक्टर अमरजीत यादव ने लोगों के द्वारा दिए गए संबोधन की समीक्षा की और उसका वैज्ञानिक तथ्य बताया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ताओं में डॉ जयदीप आर्य डॉ अमरजीत यादव डॉ उमेश शुक्ला श्री अमर सिंह भदौरिया प्रोफेसर एस के टेटर डॉक्टर एम के तनेजा मीडिया सचिव डॉ रमेश चंद्रा प्रोफेसर डॉ नवीन सिंह एवं प्रदेश के लगभग सैकड़ों सदस्य अन्य गणमान्य लोग रहे।
About The Author
बस्ती। तृतीय राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के अवसर पर इंडियन योग एसोसिएशन एवं इंडियन…