शरद कालीन गन्ना बुआई के बारे में किसान गोष्ठी में किसानों को दी गई जानकारी
![शरद कालीन गन्ना बुआई के बारे में किसान गोष्ठी में किसानों को दी गई जानकारी](https://www.purvanchalsandesh.com/media-webp/2020-10/fb_img_1597079100175-76.jpg)
दिलीप कुमार की रिपोर्ट
कप्तानगंज, बस्ती। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय कोड़ीकोल खुर्द पर गन्ना किसान गोष्ठी का आयोजन हुआ।गोष्ठी में शरदकालीन गन्ना बुआई के बारे में नई तकनीक से खेती करने की जानकारी दी गई। जिससे उनकी आय मे वृद्धि हो सकें। किसान गोष्ठी में गन्ने के विभिन्न प्रजातियों, कीटनाशक दवाओं व उर्वरकों के बारे में जानकारी दी गई ।
किसान गोष्ठी में क्षेत्र के प्रगतिशील किसान में पूर्व ब्लाक प्रमुख कप्तानगंज राजमणि चौधरी, शिव प्रसाद चौधरी , पूर्व प्रधान कन्हैया लाल उपाध्याय , चंद्रशेखर चौधरी, प्रभु नाथ शर्मा, प्रेमचंद चौधरी, लालचंद चौधरी, शिवपूजन चौधरी उर्फ बंगाली, संतराम चौधरी, हरफूल चौधरी, जसकरन चौधरी, राम लखन चौधरी, आदि लोग उपस्थित रहे।
About The Author
दिलीप कुमार की रिपोर्ट कप्तानगंज, बस्ती। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय कोड़ीकोल…