शादी व अन्य आयोजनों में 100 लोगों को शामिल होने की होगी अनुमति
– पड़ोसी राज्य दिल्ली व उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन ने पूर्व में जारी गाइड लाइन में किया संशोधन
– जिलों के डीएम के एसपी को नियमों का पालन कराने का दिया निर्देश, कहा शासनादेश के अनुपालन में न बरती जाए शिथिलता
बस्ती। पड़ोसी राज्य दिल्ली और अब प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश शासन ने सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के एकत्रित होने की संख्या में कमी कर दी है। सोमवार को मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की ओर से समस्त मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक को जारी आदेश में कहा है कि अब सार्वजनिक कार्यक्रमों में अधिकतम सौ लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई।
इस आदेश के दायरे में सामाजिक, शैक्षिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनीतिक कार्यक्रमों एवं अन्य सामूहिक कार्यक्रमों को रखा गया है। शासन ने कहा है कि किसी भी बन्द स्थान यथा हॉल या कमरे की निर्धारित क्षमता का 50 प्रतिशत किन्तु एक समय में अधिकतम 100 व्यक्तियों तक ही फेस मास्क, सोशल डिस्टेसिंग, थर्मल स्केनिंग व सेनेटाइजर एवं हैण्डवॉश की उपलब्धता की अनिवार्यता के साथ शामिल होने की अनुमति दी जाएगी।
इसके साथ-साथ खुले स्थान या मैदान पर ऐसे स्थानों के क्षेत्रफल की 40 प्रतिशत से कम क्षमता तक ही व्यक्तियों को अधिकतम अनुमन्य होगा। एवं फेस मास्क सोशल डिस्टेन्सिंग, थर्मल स्कैनिंग व सैनिटाइजर एवं हैण्डवॉश की शर्ते यथावत रहेंगी।
यह भी पढ़े
कार की ठोकर से वृद्ध घायल
दुबौलिया थाना क्षेत्र के रामजानकी मार्ग पर खुशहालगंज पेट्रोल पंप के पास कार की ठोकर से वृद्ध घायल हो गया।घायल वृद्ध को परिजन इलाज के लिए सीएचसी कप्तानगंज ले गये।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के देवनाथ पुर गाव निवासी राम फेर यादव साइकिल से दुबौलिया आ रहे थे कि रामजानकी मार्ग खुशहालगंज पेट्रोल पंप के पास दुबौलिया से छावनी की तरफ जा रही स्विफ्ट डिजायर कार ने ठोकर मार दिया। जिस से साइकिल सवार वृद्ध गम्भीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजन इलाज के लिए एम्बुलेंस से कप्तानगंज सीएचसी ले गये।
About The Author
– पड़ोसी राज्य दिल्ली व उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते…