संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
— कप्तानगंज थाने के चेरुइया सड़क के किनारे मिला प्राइवेट लाइनमैन शव
कप्तानगंज बस्ती, कप्तानगंज थाना क्षेत्र के चेरूईया गांव में एक प्राइवेट लाइनमैन की सड़क के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला। जो बिजली ठीक करने गया था। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी दुबौला चौकी की पुलिस मौके पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। थानाध्यक्ष कप्तानगंज विकास यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लिया गया है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
पैकोलिया थाना क्षेत्र के बेलघाट गांव निवासी प्रदीप सोनी 28 पुत्र भागीरथी जो प्राइवेट बिजली बनाने का कार्य करता है। परिजनों की मानें तो प्रदीप शुक्रवार को भोजन करने के बाद घर से बिजली बनाने के लिए निकला और जो बाहर 12:00 बजे करीब चेरुइया गांव के कुछ लोगों ने सूचना दी की। प्रदीप संदिग्ध अवस्था में सड़क के किनारे पड़ा है परिजन आनन-फानन में मौके पहुंचे तो प्रदीप की मौत हो चुकी थी। जिससे शव लेकर घर चले आए। और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर चौकी इंचार्ज दुबौला अमित शाही पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। सूचना पर थानाध्यक्ष विकास यादव भी घटनास्थल चेरुईया पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी हासिल की।
About The Author
— कप्तानगंज थाने के चेरुइया सड़क के किनारे मिला प्राइवेट लाइनमैन शव कप्तानगंज बस्ती, कप्तानगंज…