संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, मचा हड़कम्प
कप्तानगंज बस्ती। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत नकटीदेई गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना को लेकर हड़कम्प मच गया। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया।
नकटीदेई निवासी मोहम्मद नफीस की पुत्री फाहिया खातून पत्नी जुनैद अहमद बसहवा थाना नगर ने संदिग्ध परिस्थितियों में दुपट्टे से फांसी लगा ली। परिजन तुरन्त कप्तानगंज सीएससी ले गई। जहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया रास्ते में मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची कप्तानगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। थानाध्यक्ष कप्तानगंज विकास कुमार यादव ने बताया कि कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की कारण पुष्टि होगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
About The Author
कप्तानगंज बस्ती। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत नकटीदेई गांव में एक महिला की संदिग्ध…