सडक से लेकर खेत तक व्याप्त छुट्टा जानवरों सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर बेमियादी अनशन आज
वर्षों से लम्बित जन सामान्य की सबसे महत्वपूर्ण समस्या सडक से लेकर खेत तक छुट्टा जनवरों के आतंक की समस्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो दो टोल टैक्स देने के उपरांत अण्डरपास विहीन चौराहों की समस्या, जनपद के प्रथम आदर्शग्राम में स्थापित प्राचीन चतुर्भुज मंदिर को जोडने वाले सकरावल चतुर्भुज मार्ग सहित जनपद के बदहाल सडकों की समस्या, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कब्जा जमाये चिकित्साधिकारियों को हटाने तथा केन्द्रों पर व्याप्त अव्यवस्था, कृषको को देय अनुदान व प्रशिक्षण कागजो में चलाकर धन के बंदरबांट की समस्या,सुविधाशुल्क के अभाव में 2014से लम्बित मान्यता पत्रावलियों की समस्या, कानून व्यवस्था सुदृढ करने की जगह कभी हेलमेट तो कभी मास्क के नाम पर आम जनता से लूट शेष को छूट की समस्या को लेकर जनपद की अनेक समस्याओं को लेकर समय समय आम आवाम की आवाज बुलंद कर समस्या समाधान कराने वाले समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामाजी जी आज से बस्ती जिलाधिकारी कार्यालय पर समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित न किये जाने तक बेमियादी अनशन पर बैठेंगें।उक्त समस्याओं के समाधान हेतु श्री पाण्डेय कई उच्चाधिकारियों को ग्यापन देकर समस्या समाधान की मांग कर चुके हैं अपितु बीते 15सितम्बर को तहसील दिवस प्रभारी हर्रैया,25सितम्बर को जिलाधिकारी बस्ती व बुधवार को मुख्यचिकित्साधिकारी बस्ती को पत्र सौंपकर समस्या निस्तारण की मांग कर धरने की चेतावनी दे चुके हैं श्री पाण्डेय का कहना है कि हमें अब आश्वासन नहीं कार्यवाही चाहिए अथवा जिला प्रशासन यह कह दे कि मेरी मांगें न्यायिक व्यवस्था के अनुकूल नहीं हैं इनका निराकरण सम्भव नहीं है यदि निराकरण सम्भव है तो बिलम्ब क्यों उन्होने ये बाते हर्रैया के विभिन्न गांवों में भ्रमण कर लोगों से समरथन व सहभाग करने की अपील करते हुए कहीं इस मौके पर महेंद्र सिंह,राजेश सिंह, ओमप्रकाश तिवारी, प्रमोद तिवारी, सुनील यादव,संजय चौहान मौजूद रहे
About The Author
वर्षों से लम्बित जन सामान्य की सबसे महत्वपूर्ण समस्या सडक से लेकर खेत तक छुट्टा…