सत्या पाण्डेय के नोडल अधिकारी बनाये जाने पर जताई प्रसन्नता
बस्ती।शासन की मंशा के अनुसार मिशन शक्ति को और बेहतर ढंग से लागू करने के उद्देश्य से ब्लाक स्तर पर भी प्रभावी क्रियान्वयन हेतु प्रत्येक ब्लाक में एक महिला को नोडल अधिकारी बनाया गया है, इसी क्रम में सल्टौआ ब्लाक के लिये सत्या पाण्डेय को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि सत्या पाण्डेय जिला गाइड कैप्टन एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड के रूप में पहले से ही मिशन शक्ति एवं अन्य प्रशासनिक और विभागीय अभियानों में सक्रिय सहभागिता निभाती रही हैं।
सत्या पाण्डेय के मिशन शक्ति के अंतर्गत नोडल अधिकारी बनाये जाने पर जिला स्काउट कमिश्नर शिव बहादुर सिंह,जिला गाइड कमिश्नर नीलम सिंह, जिला कोषाध्यक्ष विद्याधर वर्मा, जिला सचिव डॉ. हरेन्द्र प्रताप सिंह, जिला उपसचिव घनश्याम सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट,जनपदीय स्काउट शिक्षक कुलदीप सिंह,जिला संगठन कमिश्नर स्काउट अमित शुक्ला, जिला गाइड कमिश्नर गाइड सानिया अहमद आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।
आपदा प्रबंधन के अंतर्गत अग्नि शमन यंत्र के सुरक्षित प्रयोग की दी गई जानकारी-कुलदीप सिंह
अग्नि शमन यंत्रों के सुरक्षित प्रयोग की जानकारी सबको होनी चाहिए बिना जानकारी के यंत्र रखने का कोई लाभ नही है यह विचार जनपदीय स्काउट शिक्षक,जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह ने व्यक्त किया वे पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमवापुर राजा और राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रमवापुर राजा के परिसर में अग्नि शमन यंत्र के सुरक्षित प्रयोग के सम्बंध में जानकारी दे रहे थे।
उल्लेखनीय है कि श्री सिंह हाल ही में आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड महानगर लखनऊ की अगुवाई में, विभागीय आदेश के क्रम में सीमेट संस्थान लखनऊ से कर के आये हैं,जिसमें आपदा प्रबंधन से जुड़े विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी गयी थी।
इस अवसर पर घनश्याम पाण्डेय, सत्य प्रकाश सिंह,आभा सिंह,रिंकू कुमार,माया,रीना,मंजूषा पाण्डेय,प्रियंका वर्मा,मीनाक्षी मिश्रा,दीपक आदि मौजूद रहीं।
About The Author
बस्ती।शासन की मंशा के अनुसार मिशन शक्ति को और बेहतर ढंग से लागू करने…