सरनागी गांव में दो जगहों पर चोरों ने ताला तोड़ सामान उड़ाए
मंदिर से घंटा तो स्कूल से बॉक्स उडा ले गए चोर
पैकोलिया थाना क्षेत्र के सरनागी गांव में एक ही रात चोरों ने मंदिर व विद्यालय का ताला तोड़ सामान समेट ले गए। शुक्रवार की सुबह जब मंदिर पर ग्रामीण व विद्यालय पर प्रधानाचार्य पहुंचे तो टूटा ताला देख दंग रह गए। गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने प्राथमिक विद्यालय को निशाना बनाते हुए दो कमरों का ताला तोड़ दिया।
प्रधानाध्यापक अजय कुमार पांडे ने बताया कि चोर विद्यालय में रखें बॉक्स को उठा ले गए ।जबकि उसमें रखे सामानों को वहीं फेंक दिया। जबकि उसी रात चोरों ने दूसरी घटना को अंजाम देते हुए गांव में स्थित हनुमान मंदिर का भी ताला तोड़ हजारों रुपए का 7 घंटा उड़ा ले गए। इस संबंध में थाना अध्यक्ष रामानंद भारती ने बताया कि मामला संज्ञान में है छानबीन कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
About The Author
मंदिर से घंटा तो स्कूल से बॉक्स उडा ले गए चोर पैकोलिया थाना क्षेत्र…