सांसद हरीश द्विवेदी ने पंचायत भवन का भूमि पूजन कर रखे आधारशिला
विक्रमजोत ब्लाक अंतर्गत ग्रामपंचायत धिरौली पांडेय के राजस्व गांव रायपुर मे रविवार को भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी ने पंचायत भवन की आधारशिला रखी पंचायत भवन का भूमि पूजन का किया । उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए भाजपा सांसद ने सरकार की नीतियों के बारे में लोगों को जानकारी दी और कहा कि कि पूरे जनपद में कुल 750 पंचायत भवन का निर्माण कार्य किया जाना है । पंचायत भवन ग्राम पंचायतों में मिनी कार्यालय के रूप में होते हैं जिसमें पंचायत सचिव , रोजगार सेवक व प्रधान के द्वारा ग्राम पंचायत के विकास कार्य के सम्पादन के लिए कार्य किए जाते हैं । पंचायत कार्यालय के निर्माण का प्रमुख उद्देश्य ग्राम पंचायतों के लोगों की परेशानियों को कम करना और सरकार की योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाना है ।साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी सरकार की नीतियों कार्यों से लोगों को रूबरू कराया ।इस मौके पर ग्राम प्रधान गीता देवी ,प्रधान प्रतिनिधि प्रशांत कुमार पान्डेय,अचिन्त्य कुमार पान्डेय, सौरभ कुमार पान्डेय, ब्लाक प्रमुख धर्मेंद्र सिंह , गन्ना समिति विक्रमजोत के संस्थापक चेयरमैन अरविंद सिंह , खंड विकास अधिकारी उमाशंकर सिंह , ग्राम विकास अधिकारी अनूप कुमार मिश्रा , शैलेंद्र कुमार त्रिपाठी , भाजपा नेता डा.घनश्याम सिंह , तेज बहादुर सिंह , सुनील सिंह काका , बजरंग बिहारी पांडेय , अशोक कुमार सिंह ,राम किशोर यादव,मनीष यादव, सूर्यभान पान्डेय, कर्ण पान्डेय,अमन गुप्ता, विजय नाथ, उमेश कुमार कसौधन, नन्द लाल,मोहनलाल कनौजिया, द्वारिका प्रसाद, शेषदत्त पान्डेय, कल्लू पान्डेय, अभिनव पान्डेय, रक्षाराम पान्डेय,अनन्तराम वर्मा, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
About The Author
विक्रमजोत ब्लाक अंतर्गत ग्रामपंचायत धिरौली पांडेय के राजस्व गांव रायपुर मे रविवार को भाजपा सांसद…