सीएमओ ने किया चिकित्सक विहीन सीएचसी का निरीक्षण
रामजानकी मार्ग कलवारी में स्थित सीएचसी का निरीक्षण करते सीएमओ
एक पखवारे से नहीं है कोई चिकित्सक
कलवारी,बस्ती। रामजानकी मार्ग कलवारी में बने चिकित्सक विहीन नवनिर्मित सीएचसी बहादुरपुर का शनिवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके गुप्त ने औचक निरीक्षण किया। शनिवार दोपहर लगभग दो बजे डिप्टी सीएमओ डा0 सीके वर्मा, डा0 आफताब रजा के साथ सीएससी पंहुचे सीएमओ ने उपस्थिति पंजीका के साथ मौजूद स्वास्थ्य कर्मियो के बारे में जानकारी ली। उनके सामने एक पखवारे से चिकित्सक न होने की बात प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 पवन वर्मा ने बताया। इस पर उन्होने कहा शीघ्र तैनात करने की बात कही। साथ ही चीफ फर्मासिस्ट भूलन प्रसाद को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिये। बता दे कि इस सीएससी का उदघाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 28 जनवरी 2019 को किया था। उदघाटन के बाद तैनात किये गये चिकित्सक डा0 बृजेश चौहान के तबादले तथा महिला चिकित्सक डा0 प्रीती त्रिपाठी के पीजी कोर्स करने के लिए जाने के कारण पन्द्रह दिन से यहां कोई भी चिकित्सक नहीं। पूरे सीएससी की जिम्मेदारी फर्मासिस्ट के भरोसे है। इस मौके पर फर्मासिस्ट जीतेन्द्र नरायन, स्टाफ नर्स रीना, बृजेन्द्र अहीरवार, सर्वेस पाल, राजेन्द्र प्रसाद, रमजान अली मौजूद रहे।
About The Author
रामजानकी मार्ग कलवारी में स्थित सीएचसी का निरीक्षण करते सीएमओ एक पखवारे से नहीं है…