सेध मारी करने वाले चढ़े गौर पुलिस के हत्थे
मुखबीर की सूचना पर एक गांजा तो दूसरा चाकू के साथ गिरफ्तार
गौर थाना क्षेत्र के केसरई गांव में 20 सितंबर की रात हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो चोरों को धर दबोचा है। पकड़े गए चोर शातिर अपराधी बताए जा रहे है। बुधवार को थानाध्यक्ष गौर पंकज गुप्ता हमराहीओं के साथ क्षेत्र भ्रमण पर निकले थे इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि केसरई गांव में हुई चोरी के मामले में नामजद दो आरोपी थाना क्षेत्र के शिवा गांव के समीप मौजूद है। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को धर दबोचा ।पूछताछ में एक ने अपना नाम रामकेश पुत्र झिनकू निवासी शाहबाजपुर थाना गौर वह दूसरे ने रामजी जोरिया पुत्र राम प्यारे निवासी पड़री थाना गौर बताया। जामा तलाशी के दौरान रामजी जोरिया के पास से साढे 600 ग्राम अवैध गांजा रामकेश के पास नाजायज चाकू सहित दोनों के पास चोरी के चांदी के 1 जोड़ी पायल , ढाई हजार रुपए नगदी ,थाली ,गिलास, कटोरी ,चम्मच एक पारदर्शी डिब्बे में 3500 / रुपये ,लोहे की सरिया आदि बरामद हुआ । बता दे 20 सितंबर की रात चोरों ने केसरई गांव के नीतराम गोसाई के घर सेंधमारी कर नगदी समेत जेवर आदि समेट ले गए थे मामले में पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर चोरों की तलाश कर रही थी।
थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि रामकेश लोनिया हिस्ट्रीशीटर एवं टॉप टेन अपराधी है जिसके विरुद्ध गौर थाना सहित जनपद के थानों में कुल 21 मुकदमे हैं वहीं रामजी झुरिया के विरुद्ध भी विभिन्न थानों में आधा दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं।
About The Author
मुखबीर की सूचना पर एक गांजा तो दूसरा चाकू के साथ गिरफ्तार गौर थाना…