सेवा भाव से खोले गए अस्पताल से कायम होता है आदर्श : डीएसओ
बस्ती। अर्थ की जगह सेवा को आधार मानकर खोले गए अस्पताल में गरीब बेसहारा लाचार कमजोर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना बहुत ही पुनीत कार्य है सेवा के इस कार्य को किए जाने से समाज में एक आदर्श कायम होता है और यह कार्य तमाम समर्थ लोगों के लिए प्रेरणादाई भी है।
उक्त बातें जिला आपूर्ति निरीक्षक बस्ती रमन मिश्र ने नर सेवा नारायण सेवा , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड परशुरामपुर के सौजन्य से आयोजित दुर्गा प्रसाद मिश्र चैरिटेबल हॉस्पिटल में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में बतौर मुख्य अथिति कहीं ।
आयोजित शिविर में राम बहाल शिवपति प्रियंका शाहिद मिसाइल अंजना श्रीवास्तव लाठी बाबा शेर बहादुर रामजग शिव मोहन राम मंगल समेत 100 लोगों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच कर दवाइयां दी गई। मुख्य अतिथि ने इस मौके पर तमाम लोगों में मास्क भी वितरित किया डॉक्टर बी कुमार व डॉ राहुल शर्मा ने आए हुए लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर आवश्यक जानकारी देते हुए दवाइयां दी । इस मौके पर चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक हरिद्वार मिश्रा अनंत पांडे जिला संपर्क प्रमुख बृजराज शुकल खंड कार्यवाह त्रिपुर मोहन माता प्रसाद पांडे अनिल त्रिपाठी सूरज पांडे अमित चतुर्वेदी समेत तमाम लोग मौजूद रहे ।
About The Author
बस्ती। अर्थ की जगह सेवा को आधार मानकर खोले गए अस्पताल में गरीब बेसहारा लाचार…