हाइवे पर दो अलग -अलग दुघर्टनाओं में दो घायल
अज्ञात वाहन की ठोकर से 11 वर्षीय बालक घायल
हरैया। लखनऊ गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर छावनी थाना क्षेत्र के मझौवा दूवे चौराहे पर अज्ञात वाहन की ठोकर से मझौवा दूवे निवासी श्रवण कुमार का 11 वर्षीय पुत्र संदीप का एक पैर फैक्चर हो गया।लोगों के अनुसार संदीप घर से किसी काम के लिए चौराहे पर आया था वापस घर जाते समय करीब ढ़ाई बजे सड़क पार करते समय अग्यात वाहन की चपेट में आ गया जिससे उसका एक पैर फैक्चर हो गया और गाड़ी ठोकर मारने के बाद निकल गई।एन एच आई एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विक्रमजोत पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने जिला अस्पताल अयोध्या रिफर कर दिया।
दुर्घटना में मृतक की हुई पहचान
लखनऊ गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर
छावनी थाना क्षेत्र के शंकरपुर नहर कालोनी के पास बृहस्पतिवार को शाम करीब सात बजे हुई दुर्घटना में मौत के मामले में मृतक की पहचान गोंडा जनपद के वजीरगंज थाना अंतर्गत उदयपुर ग्रांट गांव निवासी झिनकन पुत्र धुत्कारे के रूप में हुई । जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर शाम झिनकनपुत्र धुत्कारे निवासी उदयपुर ग्रंट थाना वजीरगंज जनपद गोंडा शंकरपुर गांव मे रिश्तेदारी में आए थे। और किसी कार्य के लिए विक्रमजोत गये थे।विक्रमजोत से शंकरपुर वापस लौटते समय शंकरपुर नहर कालोनी के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर उनकी मौत हो गयी।
बाइकों की टक्कर में एक घायल
परशुरामपुर थाना क्षेत्र के सिरसहवा गांव के पास आमने सामने मोटर सायकिलों की टक्कर में एक 50 वर्षीय व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया।स्थानीय लोगो की मदद से घायल को सीएचसी परशुरामपुर पहुंचाया गया । जहां उनकी पहचान थाना क्षेत्र के चोरहा निवासी घनश्याम तिवारी पुत्र राम यश के रूप में हुयी जो अपनी पुत्री की ससुराल इटवा से घर वापस जा रहे थे। घायल की स्थित गम्भीर देख डाक्टरों ने श्री राम चिकित्सालय अयोध्या रेफर कर दिया ।वहीं दूसरा बाइक सवार निवासी इटवा गयालाल कनौजिया पुत्र मोहन मौका देख फरार हो गया।घायल के पुत्र सन्नू तिवारी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
About The Author
अज्ञात वाहन की ठोकर से 11 वर्षीय बालक घायल हरैया। लखनऊ गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग…