बड़गों खास विद्यालय पर छात्र छात्राओं में गणवेश का हुआ वितरण
लालगंज, बस्ती। जिले के बनकटी विकास खण्ड के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़गो खास में मंगलवार को 112 छात्र छात्राओं में गणवेश का वितरण किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य अखंड प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित कर व माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया।
इस दौरान अखंड प्रताप सिंह ने संबिधित करते हुए योगी सरकार के द्वारा परिषदीय विद्यालयों में कायाकल्प योजना के तहत कराये जा रहे कार्यों के साथ ही सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। गणवेश कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि संतराम जी पूर्व विभाग कार्यवाह कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष बनकटी विवेकानंद शुक्ल ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप कुमार जासवाल ने किया।
इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय के 72 बच्चों को और उच्च प्राथमिक 40 बच्चों को गणवेश का वितिरित किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का अजय कुमार पाल ने विद्यालय परिवार की ओर से आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर सुरेंद्र पाल, अवनीश शुक्ल, भोला शुक्ल सुरेन्द्र पटेल, राम अचल, जितेंद्र, लालकृष्ण रामधनी, विजय कुमार, राम उजागिर, रामसुभग सहित तमाम लोगों मौजूद रहे।
About The Author
लालगंज, बस्ती। जिले के बनकटी विकास खण्ड के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़गो खास…