कुदरहा में क्षेत्र पंचायत की बैठक में उठे जमीनी मुद्दे, अब इन योजनाओं का मिलेगा लाभ
बिना भेदभाव के करें ग्राम पंचायतों का विकास- दूधराम
कुदरहा, बस्ती। जिले के विकास क्षेत्र कुदरहा के दुग्ध सभागार में ब्लाक प्रमुख अनिल दूबे की अध्यक्षता में शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधानों की आवश्यक बैठक की गयी। जिसमें ग्राम प्रधानों के मनरेगा द्वारा पक्के कार्य का भुगतान न करने का मामला छाया रहा। एडीओ पंचायत सुवाष चंद्र ने बैठक में सभी सदस्यों को मुख्य एजेंडे को पढ कर सुनाया।
महादेवा विधायक दूधराम ने कहा कि ग्राम पंचायतों का विकास बिना भेदभाव के किया जाए। जिससे योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को सीधे मिल सके। गांव का विकास सभी लोग मिल करें। ग्राम प्रधान का चुनाव बहुत ही कठिन होता है। जो चुन कर आए हैं सभी को एक निगाह से देखना चाहिए। बीडीओ पर तंज कसते हुए कहा कि आप द्वारा प्रधानों का चेहरा देखकर कार्य किए जाने की शिकायत मिल रही है ऐसा नही होना चाहिए। ब्लाक का विकास करें मेरी जहां जरूरत पड़े हम तैयार है।
ब्लाक प्रमुख अनिल दुबे ने सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि आवास सूची शीघ्र बनने वाली है सभी अपने-अपने गांव के पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलाए। आप सभी गांव का विकास करे हम मदत के लिए तैयार हैै। खण्ड विकास अधिकारी कुलदीप कुमार ने ब्लाक में संचालित योजनाओं को विस्तार से बताते हुए कहा प्रधानमंत्री आवास का सर्वे टेक्निकल टीम द्वारा शीघ्र होने जा रहा हैै। आप सभी टीम का सहयोग करें। आवास की पात्रता की श्रेणी में परिवर्तन हुआ है। दो पहिया वाहन वाले लाभार्थी भी अब आवास का सकेंगे। गांव के लोगो को यदि आनलाइन का कोई कार्य पडे तो वह पंचायत सहायकों से करा सकता है। सभी सचिव इसकी मानीटरिंग करते रहे। ग्राम प्रधानों का मनरेगा के तहत सामग्री का भुगतान न होने से असंतुष्ट लोगों को समझाया।
जिला पंचायत सदस्य ब्रह्मदेव यादव देव ने ग्राम प्रधानों का मनरेगा बजट बढाने तथा आगामी समय में आने वाले मैटेरियल के धन के भुगतान में अनियमिकता न करने को कहा। क्षेत्र पंचायत सदस्य व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बालकृष्ण त्रिपाठी ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों का पक्ष रखा। सीडीपीओ देवेंद्र मिश्रा, एडिओ पंचायत सुभाष चंद्र, संदीप अमेटा, देवेंद्र यादव, राधा गुप्ता ने अपने-अपने विभाग के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन एडिओ पंचायत सुभाष चंद्र ने किया।
मनरेगा के भुगतान के लगाया भेदभाव का आरोप
क्षेत्र पंचायत की बैठक के दौरान खण्ड विकास कार्यालय कुदरहा पर मौजूद दर्जनों की संख्या में ग्राम प्रधानों ने ग्राम पंचायत में मनरेगा से कराए जा रहे कार्यों के भुगतान में भेदभाव का आरोप लगाया। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी कुलदीप कुमार व आपरेटर वृजेश दूबे से जमकर बहस हुआ। प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष धर्मेद्र चौधरी, अरुण चौधरी, बब्लू सिंह, विंदेश्वरी चौरसिया, राजेद्र प्रसाद, रामचंद्र यादव, सुवाष चौधरी, जयसिंह सहित तमाम प्रधानों ने बताया कि मनरेगा का भुगतान आया था लेकिन आपरेटर एफटीओ का क्रम तोड़कर अन्य गांव के कार्यो का भुगतान कर दिया। जिससे हम लोगों का कोई भी पेमेंट नही हो पाया। जबकि शासन का साफ आदेश है कि पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर फीड होना था और क्रम संख्या से भुगतान करना था। लेकिन कर्मचारियों ने नियम तोडते हुए अपने चहेते ग्राम प्रधानों का भुगतान कर दिया। मामले को लेकर वहां मजूद अधिकांस ग्राम प्रधान नाराज दिखे हालांकि मामले में ब्लाक प्रमुख अनिल दूबे हस्तक्षेप करते हुए ग्राम प्रधानों को समझा बुझा कर शांत कराया। वहीं इस संबंध में जब बीडीओ कुलदीप कुमार से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि भुगतन में कोई क्रम नही तोड़ा गया है। समय सीमा कम होने के करण कुछ गांव का भुगतान नही हो पाया।
बैठक में यह भी रहे मौजूद
आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक में अमित शुक्ला, अभिषेक दुबे, अजय पाल, अरुण चौधरी, राम प्रकाश यादव, इंद्र कुमार चौधरी, रमेश चौधरी, मो ह्यूम, आनंद सिंह, रवि पांडेय, विजली गिरी, संजय, पप्पू गुप्ता, शैलेंद्र मणि त्रिपाठी, दीपक श्रीवास्तव, वृजेश दुबे, गोरखनाथ यादव, रवि पांडे, अनुपम चौधरी, घनश्याम यादव, महेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान व बीडीसी मौजूद रहे।
बैठक में नहीं पहुंचे ब्लाक कर्मी
कुदरहा ब्लाक सभागार में क्षेत्र पंचायत की आवश्यक बैठक में ब्लाक कर्मी ही नही पहुंचे। जब कि बीडीओं के पत्र में सभी कर्मचारी को उपस्थित होना था। लेकिन एक भी तकनीकी सहायक व अवर अभियंता नही पहुंचे। इतना ही नही खंड शिक्षाधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी व सहायक अभियंता विद्युत भी नही पहुंचे।