फुटहिया के पास बस व डीसीएम की हुई टक्कर, बस में सवार 6 लोग घायल
बस्ती, यूपी। जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राज्यमार्ग 28 पर रिठिया के पास डीसीएम व बस की जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना के दौरान बस में सवार करीब 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची फुटहिया पुलिस घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। साथ ही छतिग्रस्त वाहन को किनारे हटवाते हुए यातायात को बहाल करवाया। सभी घायल पुलिस भर्ती परीक्षा देकर बहराइच जिले से लौट रहे थे।
दुर्घटना में यह हुए घायल
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात राष्ट्रीय राज्यमार्ग 28 पर रिठिया के पास आगे चल रही डीसीएम में पीछे से रोडबेज की बस ने ठोकर मार दिया। दुर्घटना में बस में सवार सवार दयाराम पुत्र बृजलाल निवासी पकड़ी थाना कलवारी, रानू चौहान पुत्र हीरालाल चौहान मुडघाट बस्ती, सिकंदर पुत्र रामबरन निवासी बालपुर जनपद संतकबीर नगर, शिवांश त्रिपाठी पुत्र विजय कुमार नवना थाना लालगंज जनपद बस्ती, अभिषेक यादव पुत्र वीरभोर यादव निवासी अमिया नाथनगर जनपद संतकबीर नगर व मोहम्मद तबरेज पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी मझौवामीर थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी फुटहिया
सूचना पर चौकी प्रभारी फुटहिया विवेकानंद तिवारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजवाया। साथ ही क्रेन के माध्यम से छतिग्रस्त वाहन को किनारे हटवाते हुए यातायात को बहाल करवाया। चौकी प्रभारी ने बताया कि सभी घायल बहराइच जिले से पुलिस भर्ती परीक्षा देने गए थे। बहराइच से ही बस पर बैठकर अपने-अपने गंतव्य को वापस लौट रहे थे कि रिठिया के पास बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।