..यहां फंदे से लटकता मिला युवती का शव, जांच में जुटी पुलिस
नगर बाजार, बस्ती। जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कूरहा दयालपुर गांव में शुक्रवार को एक युवती का शव पंखे के सहारे फंदे से लटकता मिला। युवती के पिता की सूचना पर पहुंची नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक कूरहा दयालपुर गांव निवासी राम भजन के घर पर उनकी 19 वर्षीय बेटी शालू घर पर अकेली थी। घर के अन्य सदस्य काम से बाहर गए हुए थे पिता राम भजन जब घर पहुंचे तो बेटी शालू का शव घर मे फंदे से लटकता देख अवाक रह गए। राम भजन ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पीएम के लिए भेज दिया।
थानाध्यक्ष नगर देवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। हालांकि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण स्पष्ट हो पायेगा।