झिनकू लाल इंटर कॉलेज में विकास खण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
बहादुरपुर, बस्ती। युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा विकास खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी उद्धव कुमार मौर्य के संयोजन में बहादुरपुर विकास क्षेत्र के झिनकू लाल त्रिवेनी राम इंटर कालेज कलवारी के परिसर में आयोजित किया गया। खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यतिथि विद्यालय प्रधानाचार्य आज्ञाराम चौधरी प्रधानाचार्या प्रतिमा चौधरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए किया।
खेल प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग कबड्डी में विजेता प्रतापपुर व उप विजेता माडन रहा। सीनियर वालीबॉल प्रतियोगिता में कलवारी प्रथम व बेनीपुर द्वितीय स्थान पर रहा। सौ मीटर दौड़ सीनियर बालक वर्ग अनूप प्रथम, अजय द्वितीय व अमित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सौ मीटर जूनियर बालिका वर्ग नेहा प्रथम, सविता द्वितीय व शशि तृतीय स्थान पर रहीं। कबड्डी बालिका जूनियर में विजेता कुरहापट्टी व उपविजेता त्रिवेणी राम बालिका इण्टर कालेज की छात्राएं रहीं।
इस दौरान मुख्यरूप से अजय वर्मा, माता प्रसाद त्रिपाठी, विनोद पाण्डेय, संगम, चन्द्रकान्त, अनिल, अभिजीत के साथ ही बड़ी संख्या में खिलाड़ी कार्यक्रम में हिस्सा लिए।