छठ पूजा में व्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य
बनकटी, बस्ती। लालगंज थानाक्षेत्र के मथौली गांव के तालाब पर शुक्रवार की शाम छठ पूजा के दिन डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के लिए व्रतधारी महिलाओं की बड़ी संख्या रही।विगत दस वर्षों से लगातार यहां क्षेत्र के बनकटी, देईसांड़,टिकवाजोत, धुसनाखोर,सजहरा सहित विभिन्न गांव से व्रती महिलाएं डूबते व उगते सूर्य को अर्घ्य देने आती हैं। संतान के सुखमय जीवन की मंगल कामना के लिए यह व्रत रखा जाता है।
छठ के पावन महापर्व पर सीडीए एकेडमी के प्रबन्धक ई.अरविन्द पाल ने सभी माताओं एवं बहनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि छठ माता सभी लोगों को सुख,समृद्धि, धन,संतान के रूप आशीर्वाद देती है तथा छठ महापर्व पर भगवान सूर्य की उपासना से हर एक मनुष्य के जीवन मे सूर्योदय होता है। व्रतधारी महिलाओं सहित परिवार के भी लोग सूर्य की उपासना करते हैं और भगवान सूर्य जीवन के अंधकार को समाप्त करते है। लोगों का दृढ़ विश्वास है,इसीलिए हर साल वे इस महापर्व को धूमधाम से मनाते हैं। इस पर्व को मनाने से हमारे जीवन को आनंद और सुख की अनुभूति होती है।
इस अवसर पर इंजीनियर अरविंद पाल,डॉक्टर अरुणा पाल,रविचंद्र पाण्डेय,विवेकानंद शुक्ल,रमेश अग्रहरी,अतुल पाल,अनुराग पाल,नन्हे पाल, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।