नौकरी दिलाने के नाम पर पूर्व होमगार्ड से 5 लाख वसूलाः मांगने पर दिया धमकी
भारत मुक्ति मोर्चा ने सौंपा ज्ञापनः मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग
बस्ती, यूपी। बेटे को होमगार्ड की नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख रूपये की रिश्वत लिये जाने, दबाव बनाने पर सुलह समझौता द्वारा ढाई लाख रूपया दिलाकर फर्जी आख्या लगा दिये जाने के मामले में मंगलवार को भारत मुक्ति मोर्चा जिलाध्यक्ष आर.के. आरतियन के नेतृत्व में मोर्चा पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि प्रकरण की जांच कराकर मुकदमा दर्ज कराते हुये कार्रवाई की जाय।
ज्ञापन देने के बाद भारत मुक्ति मोर्चा जिलाध्यक्ष आर.के. आरतियन ने बताया कि हर्रैया तहसील क्षेत्र के गोभिया निवासी रगई प्रसाद होमगार्ड के पद पर कार्यरत था। डयूटी के समय ए०डी०सी० पद पर कार्यरत रामचरन सिंह ने कहा कि तुम्हारे लड़के को तुम्हारे स्थान पर नौकरी लगवा दूंगा तो उसने कहा साहब कैसे लगवा देगें तो उन्होंने कहा कि रंगई का विकलांग प्रमाण पत्र बनवाकर आप के लड़के का नौकरी लगवा दूंगा। नौकरी लगवाने के लिए काफी पैसा खर्च करना पड़ेगा तो उसने पाँच लाख रूपया विश्वास करके विभाग में होने के कारण दे दिया।
एडीसी रामचरन सिंह अब तक न नौकरी दिला पाये और न पैसा वापस कर रहे है। रामचरन सिंह नौकरी को रिटायर होने से 3 माह शेष बचा है। जब वह एडीसी रामचरन सिंह के पास जाता है तो कहते है कि नौकरी लगवा दूंगा लेकिन पूरा 2 साल हो गया आज तक नौकरी नहीं लगी और पैसा मागते है तो कहते है कि नौकरी 3 महीना शेष बचा है फिर कहते है कि नौकरी लगवा दूंगा किसी से मत कहना। व्यक्तिगत रूप से मिलने के बाद उन्होने जाति सूचक गालिया देकर कार्यालय से भगा दिया। मांग किया कि प्रकरण की जांच कराकर दोषी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किया जाय।
ज्ञापन सौंपने वालों में स्वयं रंगई प्रसाद के साथ ही चन्द्रिका प्रसाद, राजेश कुमार, जय प्रकाश, राहुल, विकास कुमार, दुर्गेश कुमार आदि शामिल रहे।