बीडी ग्लोबल एकेडमी में हुआ फैशन शो का आयोजन
फैशन शो में रैंप पर दिखा बच्चों के हुनर का जलवा

कलवारी, बस्ती। विकास क्षेत्र बहादुरपुर के अक्सडा में स्थित बीडी ग्लोबल एकेडमी में शुक्रवार को छात्र छात्राओं में रचनात्मक कौशल के उद्देश्य से फैशन शो का आयोजन किया गया। नन्हें बच्चे रंग-बिरंगे कपड़े पहने, रंगीन चश्मा लगाए मधुर संगीत की धुन पर मटकते हुए चल कर मेहमानों का अभिवादन करते हुए फैशन शो का हिस्सा बने। विद्यालय प्रबंधक ई. श्यामलाल चौधरी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया फैशन शो का संचालन अर्चना पाण्डेय व शादाब अहमद ने किया। विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ. अतुल त्रिपाठी ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
आयोजित फैशन शो में विद्यार्थियों नें विभिन्न थीम्स के आधार पर आकर्षक पोशाकों में मंच पर अपनी प्रस्तुति दी, जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर गई। इस शो में मॉडलिंग, फैशन डिज़ाइनिंग और स्टाइलिंग के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला गया। विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगे और आधुनिक फैशन कलेक्शन प्रस्तुत किए, जो इस आयोजन को और भी खास बना गए। आयोजित फैशन शो में नर्सरी से 5 तक के आरोही, उत्कर्ष कुमार, विवान गुप्ता, भानुजा, रेवांस पटेल, श्रेया यादव, दिवाकर, मोहम्मद रेयान, अंकुश, विवान, रूद्र, अवनी गुप्ता, शिवम, विजयलक्ष्मी, अनुष्का सक्सेना के साथ ही कुल 150 छात्र छात्राओं ने रैम्प पर कैटवॉक किया।

आयोजित कार्यक्रम के दौरान विगत दिनों में हुए अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलम्पियर्ड में गोल्ड मेडल प्राप्त किये विद्यालय के छात्र अनुज्ञाय पटेल, अमरीन, अनुष्का मौर्या व तेजस जायसवाल को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रबंधक इंजीनियर श्याम लाल चौधरी ने बच्चों के बेहतर प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से आत्मबल के साथ ही रचनात्मक विकास होता है। कहा कि इस तरह का शो केवल एक फैशन इवेंट नहीं है बल्कि छात्र छात्राओं के लिए प्रेरणा और नवाचार का प्रतीक है। कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके व्यक्तित्व के विभिन्न पहलुओं को उजागर करने का अवसर प्रदान करने के साथ ही उन्हें आत्मविश्वास और टीमवर्क की भावना को बढ़ावा देना था।

इस दौरान मुख्यरूप से दिनेश द्विवेदी, अखिलेंद्र यादव, सविता अग्रहरि, सचिन यादव, रचना पाण्डेय, अंजू पांडे, शीला पाण्डेय, शाइस्ता खातून, गौरव पाण्डेय, अनिल कुमार, अनूप मिश्र, सुधांशु यादव, लक्ष्मी वर्मा, जनार्दन उपाध्याय, दुर्गा प्रसाद, जयप्रकाश, जानकी, निशा चौरसिया, माधुरी, अनुज कुमार, जया कसौधन, शशि भारती, सचिन कुमार, जगराम यादव के साथ ही बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं व अभिभावक उपस्थित रहे।