बहादुरपुर में हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का हुआ आयोजन
शिक्षा ही विकास की नींव है, मिलकर करना होगा सार्थक पहल: बीडीओ

बहादुरपुर, बस्ती। विकास क्षेत्र बहादुरपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगर बाजार में वृहस्पतिवार को बेसिक शिक्षा एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग की ओर से ब्लॉक स्तरीय हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी प्रभात श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी व बाल विकास परियोजना अधिकारी देवेंद्र कुमार मिश्र ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्राथमिक विद्यालय की बच्चियों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत करते हुए अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में विकास खंड के कुल 50 निपुण बच्चों को बैग और स्टेशनरी देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अमरेंद्र सिंह ने किया।

इस दौरान मुख्यतिथि बीडीओ विनय कुमार द्विवेदी ने विद्यालयों के विकास में हर संभव सहयोग का वादा करते हुए कहा कि शिक्षा ही विकास की नींव है और सरकार का उद्देश्य बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, शिक्षकों, विद्यालय प्रबंध समिति, पंचायत व विकास विभाग को मिलकर सार्थक पहल करनी होगी।

खंड शिक्षा अधिकारी प्रभात श्रीवास्तव ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य निपुण भारत मिशन और प्री-प्राइमरी शिक्षा के सार्वभौमीकरण को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों को शिक्षित करना जितना शिक्षकों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है, उतनी ही अभिभावकों की भी भूमिका अहम है। बच्चों की मानसिक क्षमता का विकास हो और वे शिक्षा के प्रति उत्साहित रहें, इसके लिए निरंतर प्रयास किए जाने चाहिए।
आयोजित कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. प्रमोद सिंह, अटल बिहारी उपाध्याय, राजीव उपाध्याय, मनोज उपाध्याय, अतुल वर्मा, सूर्य प्रकाश शुक्ल, संजय सिंह, प्रशांत सिंह, विन्देश्वरी मिश्र, शत्रुजीत, सावित्री देवी, सुमन सिंह, पीयूष मिश्र, उमाशंकर, अमित चौधरी के साथ ही बड़ी संख्या में शिक्षक व आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहीं।