सड़क दुर्घटना में घायल शिक्षामित्र का इलाज के दौरान निधन
बस्ती, यूपी। जिले के विकास खंड बस्ती सदर के प्राथमिक विद्यालय महसों द्वितीय में शिक्षामित्र पद पर कार्यरत भारत जी शुक्ल जो की सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। भरत जी शुक्ल का शनिवार को लखनऊ के अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। भरत जी शुक्ल के निधन की सूचना मिलते ही शिक्षामित्रों में शोक की लहर दौड़ गई। विभिन्न सोशल साइटों पर शिक्षामित्र व संगठन के लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया है।
बता दें बस्ती सदर के प्राथमिक विद्यालय महसों द्वितीय में कार्यरत शिक्षामित्र भरत जी शुक्ल विगत 15 दिसंबर को अयोध्या से लौट रहे थे कि राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर महाराजगंज चौराहे पर दुर्घटना का शिकार हो गए। दुर्घटना में भरत जी शुक्ल को गंभीर चोटे आई। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें लखनऊ के लिए रेफर कर दिया था। जहां शनिवार की सुबह इलाज के दौरान भरत जी शुक्ल का निधन हो गया।
शिक्षामित्र संगठन के लोगों ने व्यक्ति की शोक संवेदना
शिक्षामित्र भरत जी शुक्ल के निधन की सूचना मिलने के बाद उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ जिला अध्यक्ष बस्ती वीरेंद्र शुक्ल, मंडल अध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव, संतोष भट्ट, बरसाती यादव, रजनीश मिश्र, राजेश चौधरी, अनंत पाण्डेय, अशोक सिंह, अश्वनी सिंह, विजय बहादुर यादव, रजनीश पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में शिक्षामित्रों ने शोक संवेदना व्यक्त किया है।