...तो कुछ इस तरह ग्राम विकास अधिकारी बने अजय
अजय की सफलता पर लोगों ने दी बधाई, परिवार में खुशी का माहौल
बस्ती, यूपी। ईमानदारी लगन एवं परिश्रम से मेहनत किया जाय तो सफलताएं अवश्य मिलती है। ऐसा ही लगातार ग्रामीण की प्रतिभाओं में देखने को मिल रहा है। जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम गोपियापार निवासी अजय कुमार ने ग्राम विकास अधिकारी के पद पर चयन होकर गांव का नाम रोशन किए है। उनकी सफलता पर लोगों ने बधाई दी है। अजय ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता तथा शिक्षकों को दिया है।
कप्तानगंज के गोपियापार गांव निवासी दिनफेर का बेटा अजय कुमार ने पढ़ने में मेधावी था। नवोदय विद्यालय से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की पढ़ाई करने के बाद तैयारी करने में जुट गया। ग्राम विकास अधिकारी का रिजल्ट जारी होने के बाद सफलता मिलने के बाद परिवार में काफी खुशी देखने को मिली। अजय कुमार ने बताया कि परिश्रम करने वाले की कभी हार नहीं होती है। मेहनत ही ऐसा मार्ग है जिससे प्रतियोगी परीक्षाओं को पास किया जा सकता है।
अजय कुमार ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी की भर्ती का विज्ञापन जारी हुआ तो फार्म को भरकर तैयारी करने में जुट गया। जिसका परिणाम है सफलता मिल गई। छात्र मेहनत कर सफलताएं अवश्य मिलेगी। उन्होने ने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों एवं शिक्षकों को दिया। अजय कुमार की सफलता पर महेंद्र कुमार यादव, शिव कुमार गौतम, अशोक कुमार, संदीप कुमार आदि लोगों ने शुभकामना देते हुए कहा कि इससे ग्रामीण बच्चों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है।