पीएचसी बहादुरपुर में स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण
बहादुरपुर, बस्ती। मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत आयुष्मान भारत के स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तत्वाधान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर में विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सुगमकर्ताओं को चार दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर डॉ. नीरज यादव व एआरपी मनोज उपाध्याय ने विद्यालयों में बच्चों के स्वास्थ्य को कैसे बनाए रखें और उनके बचपन और किशोरावस्था जीवन की महत्वपूर्ण जो अवस्थाएं हैं, उनके विकासात्मक रूप से नवीन सूचना और विचारों को आत्मसात करने के लिए उक्त प्रशिक्षण से परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों को प्रशिक्षित किया।
प्रशिक्षकों ने कहा कि बच्चे एक सकारात्मक संसाधन है उन पर भरोसा किया जाता है उन्हें अपने स्वास्थ्य और मानसिक, शारीरिक और संवेगात्मक और सामाजिक कल्याण को बढ़ावा देने के लिए उन्हें कैसे हम विद्यालयों में तैयार करें ताकि उनमें जेंडर समानता, पोषण स्वास्थ्य एवं स्वच्छता और मादक पदार्थों के दुरुपयोग की रोकथाम कैसे की जा सके। पीएचसी अधीक्षक डॉ पवन वर्मा की मौजूदगी में प्रशिक्षण में उपस्थित सभी अध्यापकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
आयोजित प्रशिक्षण में पुष्पेंद्र कुमार, वीरेंद्र कुमार यादव, ज्योति तिवारी, शशिकिरण सिंह, दिव्या श्रीवास्तवा, योगेश सिंह तोमर, पीयूष मिश्र, महेंद्र कुमार, जय प्रकाश चौधरी सहित कुल 40 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।