कलवारी क्षेत्र में मामूली कहा सुनी में चाचा ने भतीजे की पीटकर की हत्या
कलवारी, बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के सिंगही गांव के शनिवार की रात करीब 9 बजे मामूली कहा सुनी के दौरान चाचा ने भतीजे की पीटकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए जांच पड़ताल में जुटी हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और पीड़ित परिवार से जानकारी ली।
जानकारी के मुताबिक कलवारी थाना क्षेत्र के सिंगही गांव निवासी करीब 32 वर्षीय सुभाष चंद्र पुत्र परशुराम का चाचा घनश्याम से किसी बात को लेकर मामूली कहा सुनी हो गया। इसी बीच घनश्याम व उनके बेटों ने सुभाष को लाठी डंडे से बुरी तरह पीट दिया। घायल सुभाष को स्वजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा पहुंचाए जहां चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में चिकित्सक ने सुभाष को मृत घोषित कर दिया। वहीं हत्या की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने आवश्यक जानकारी लेते हुए घटना स्थल का जायजा लिया। स्थानीय पुलिस भी मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।