प्यार परवान चढ़ा तो कुछ इस तरह एक दूजे के हुए प्रेमी युगल
स्वजन की मौजूदगी में कलवारी शिव मंदिर पर हुई शादी
कलवारी, बस्ती। कलवारी कस्बा स्थित कौलेश्वर नाथ शिव मन्दिर परिसर में हुईशादी की लोग सराहना कर रहे हैं। लगातार दो साल से चल रहे प्रेम प्रसंग का सुखद मोड़ उस समय आया जब समाजसेवी रामकिशोर, विजय चौरसिया, राजकुमार अग्रहरि के साथ वरिष्ठ अधिवक्ता अविनाश प्रताप मिश्र ने वर वधु पक्ष को समझा बुझाकर विवाह करा दिया।
कलवारी थाना क्षेत्र के अमिलहा गांव निवासी राखी देवी ने बताया कि लगभग दो साल से हमारी लड़की लक्ष्मी से गांव के ही अरविन्द ने सम्पर्क बनाया है। अरविन्द के माता पिता शुरु से इस बात को जानते हैं। अरविन्द के माता पिता पहले संतुष्ट थे कि दोनों की शादी करा दिया जाएगा। इसी बीच 24 दिसम्बर की रात करीब 12 बजे अरविन्द लक्ष्मी को लेकर अपने घर चला गया। राखी देवी ने बताया कि रामदेव के घर यह बताने गई कि आपका लड़का अरविन्द बिना शादी के हमारी लड़की को लेकर चल आया है। तो उन लोगों ने मेरी लड़की लक्ष्मी और मुझे अपने घर से भगा दिया और अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने लगे। और बोले न तो शादी करने देंगे और न ही घर मे रहने देंगे। काफी मान मनौवल के बाद मामला बनते न देख थानाध्यक्ष कलवारी को सम्बोधित प्रार्थना पत्र लेकर लड़की लक्ष्मी और परिवार के साथ राखी देवी थाने पहुंच गई।
पीछे पीछे अरविन्द का भी परिवार पहुंच गया। राखी देवी अभी थाने के गेट पर पहुंची ही थी कि वहाँ पहले से मौजूद अधिवक्ता सहित समाजसेवियों ने मामले का पटाक्षेप करने के लिए दोनों पक्ष को समझाया तो दोनों पक्ष सुलह समझौते की बात करने लगे। फिर समाज सेवियों ने कौलेश्वर नाथ शिव मन्दिर परिसर में दोनों पक्षों को समझा कर विवाह करने की बात किया तो पुनः नोकझोंक शुरू हो गया। वरिष्ठ अधिवक्ता अविनाश प्रताप मिश्र ने दोनों पक्षों को काफी देर तक कानूनी दांवपेच समझाया। अपने फैसले पर अडिग लड़के के माता पिता और परिवार के लोग नाराज होकर चले गए। किन्तु वकील साहब के सूझबूझ से कन्या पक्ष के सभी लोग और वर पक्ष से लड़के ने शादी के लिए हामी भर दी।
अंततः 2 साल से चल रहे प्रेम प्रसंग ने विवाह का रूप ले लिया। आनन फानन में शादी की तैयारी की गई और कौलेश्वर नाथ शिव मन्दिर के पुजारी पं. संस्कार शास्त्री जी ने भगवान भोलेनाथ को साछी मानकर विधिपूर्वक शादी कराया जिससे गांव में खुशी का माहौल है। इस विवाह में मंदिर परिसर में उपस्थित श्रद्धालुओं के अलावा लड़की की माँ राखी देवी, लड़की के बहनोई राम बेलास, बहन रूपा देवी, लालचन्द, सर्वजीत, पंकज गौतम, कृष्ण कुमार, रूपेश टाइगर आदि उपस्थित रहे।