गायघाट में क्षेत्राधिकारी कलवारी अनिल कुमार सिंह ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए कांवड़ यात्रा व जलाभिषेक को लेकर दिया यह संदेश
कलवारी, बस्ती। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा भीड़ भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों के अलावा धार्मिक स्थलों पर जलाभिषेक व कांवड़ यात्रा पर आदि पर लगाए गए प्रतिबन्ध को आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए बुधवार को गायघाट कस्बा स्थित झारखण्डेश्वर महादेव मन्दिर परिसर में बैठक आयोजित की गई। क्षेत्राधिकारी कलवारी अनिल कुमार सिंह नें लोगो से अपील करते हुए कहा कि संक्रमण के खतरे को देखते हुए भीड़भाड़ वाले स्थान पर जलाभिषेक से परहेज करें। लोग अपने घरो पर ही पूजन-अर्चन करें। उन्होंनें कहा कि कोरोना महामारी से पूरा विश्व तबाह हो गया है। दो माह से अधिक लॉक डाउन के बाद सरकार द्वारा कुछ छूट दी गई जिससे आर्थिक गतिविधियां संचालित हो सके लेकिन धार्मिक स्थलों पर जुटने वाली भीड़ एवं मेले आदि पर प्रतिबन्ध जारी है। उन्होंनें लोगो से शान्ति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि अनलॉक-1 के नियमों का अनुपालन करना हम सभी का प्रथम दायित्व है।
थानाध्यक्ष विन्देश्वरी मणि त्रिपाठी ने कहा कि हमे सोशल डिस्टेन्सिंग का ध्यान रखना होगा नही तो बिना बुलाए ही महामारी घर तक पहुंच सकती है। उन्होंने कहा कि सावन के प्रत्येक सोमवार को मन्दिर परिसर अनावश्यक भीड़ न लगाएं। सोमवार को मन्दिर परिसर में दुकानदारो को न आने का निर्देश दिया गया है। बैठक में मुख्य रूप से निरीक्षक शिवधारी, ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद उर्फ लाला, वरिष्ठ भाजपा नेता विष्णु दत्त शुक्ला, प्रेम नारायण आजाद, मनीष त्रिपाठी, आलोक त्रिपाठी, जगदीश मद्धेशिया, रवि पाण्डेय, धीरेन्द्र सिंह, महेश सोनकर, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेश सोनकर, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश अग्रहरि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
About The Author
कलवारी, बस्ती। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा भीड़ भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों के…