शिक्षिका बनी फारेस्ट अफसर, लोगों में हर्ष
सन्त कबीर नगर। अयोध्या जनपद में प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका अनुपम मौर्य का रेंज फारेस्ट अफसर के पद पर चयन हो गया । उनके फारेस्ट अफसर बनने की खबर से लोगों में हर्ष व्याप्त है । खबर मिलते ही उनके घर बधाईयों का तांता लग गया। एक दूसरे को मिठाई खिलाकर लोगों ने खुशी का इजहार किया।
रेंज फारेस्ट अफसर पद पर चयनित होने वाली अनुपम मौर्य के पति मंतोष कुमार मौर्य सन्त कबीर नगर जिले के मशहूर आदर्श इंटर कालेज कुसुरूखुर्द में व्यायाम शिक्षक के पद पर तैनात हैं । लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित होते और अनुपम मौर्य के रेंज फारेस्ट अफसर पर चयन की खबर आते ही कुसुरूखुर्द कालेज में खुशी की लहर दौड़ गई। पूरा विद्यालय परिवार मंतोष मौर्य को बधाई देने उमड़ पड़ा। विद्यालय के प्रबंधक आनन्द कुमार पाण्डेय, प्रधानाचार्य सुरेश कुमार बिन्द समेत लगभग सभी प्रवक्ता और स्टाफ के साथ ही अन्य कर्मचारी एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार करते नजर आए। यही नहीं अनुपम मौर्य जो खुद बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक हैं। उनके इस कामयाबी की खबर से शिक्षक समुदाय खुशी से झूम उठा। बधाईयों का तांता लग गया । माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री एवं जिलाध्यक्ष संजय द्विवेदी, तारकेश्वर सिंह, गोरक्षनाथ मिश्र, अभिषेक मिश्र, आशा यादव , सचिन त्रिपाठी, आनंद प्रकाश, रघुवर विश्वकर्मा समेत अनेक लोगों ने उनके इस कामयाबी पर बधाई दिया । अनुपम मौर्य ने इसका श्रेय अपने पति , माता – पिता , गुरूजनों और विशेषकर अपने भाई देवी शरण को दिया है ।
About The Author
सन्त कबीर नगर। अयोध्या जनपद में प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका अनुपम मौर्य का रेंज फारेस्ट…