संतकबीरनगर में फर्जी फाइनेंस कंपनी ग्राहकों का पैसा लेकर हुई फरार
संतकबीरनगर। जनपद संतकबीरनगर स्थित आजाद चौक के पास पिछले छ साल से धन दो गुना करने का लालच देकर फर्जी फाइनेंस कंपनी चला रही थी। एक पखवारा पूर्व कम्पनी ग्राहकों का डेढ़ करोड़ से अधिक धनराशि लेकर फरार हो गई। मामले का भंडाफोड़ होने पर ग्राहकों द्वारा एजेंटों को घेरा जा रहा है। जिससे परेशान फाइनेंस कंपनी के एजेंट अधिकारियों का चक्कर लगा रहे हैं। एजेंटों ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर अपनी व्यथा से अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह ने मामले की जांच करा कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। जमाल अहमद की अगुवाई में एजेंटों ने 16 जून को एसपी से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकरी दी। एसपी को दिए पत्र में एजेंटों ने कहा कि शहर के आजाद चौक के पास एक फाइनेंस कंपनी 2014 में अस्तित्व में आई। कंपनी ने छह वर्ष में धन दोगुना करने का लालच दिया। इसके लिए स्थाई स्तर पर एजेंटों की भी तैनाती भी कर दी। जिले में कम्पनी द्वारा नियुक्त तीन सौ से अधिक एजेंटों ने डेढ़ करोड़ से अधिक रुपया जमा करा दिया। वर्ष 2018 तक कंपनी का रिकार्ड ठीक रहा। लेकिन उसके बाद से लोगों को धन का भुगतान रोक दिया। छह साल पूरा होने पर जिन लोगों का रुपया जमा हुआ था उन लोगों ने अपने जमा धनराशि का दोगुना पाने की लालच में एजेंटों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। भुगतान का दबाव बनने पर लॉक डाउन का फायदा उठा कंपनी फरार हो गई।
About The Author
संतकबीरनगर। जनपद संतकबीरनगर स्थित आजाद चौक के पास पिछले छ साल से धन दो गुना…