India Post Recruitment 2024: भारतीय डाक विभाग में नौकरी का बड़ा मौका || जल्दी करें बीतने वाली है अंतिम तिथि

India Post Recruitment 2024 || भारतीय डाक विभाग में बंपर भर्ती निकली है। यह भर्ती चालक के पद के लिए निकली है। दरअसल, इंडिया पोस्ट डिपार्टमेंट ने स्टाफ कार ड्राइवर पद की वैकेंसी निकाली है। इसका नोटिफिकेशन भी पिछले दिनों जारी कर दिया गया है। यहां आवेदन ऑफलाइन तरीके से किए जाने की सुविधा दी गई है। इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि देश के किसी भी बोर्ड से पास हाईस्कूल डिग्री वाले युवा आवेदन कर सकते हैं।
इस क्षेत्र के लिए है डाक विभाग की यह भर्ती
इंडिया पोस्ट डिपार्टमेंट यानी भारतीय डाक विभाग में नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है। India Post Jobs 2024 यहां नौकरी पाने के इच्छुक अभ्यर्थी जल्द आवेदन करना शुरू कर दें। भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 14 मई 2024 है। इस तिथि तक ही आवेदन जमा कर सकते हैं। डाक विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार यह भर्ती कर्नाटक क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए है। भारतीय डाक विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार कुल 27 पदों पर भर्ती की जानी है। व्हीनज़ योग्यता देश के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल पास होना चाहिए।
भारतीय डाक में कहां है कितनी वैकेंसी
इंडिया पोस्ट भर्ती अभियान 2024 में कुल 27 स्टाफ कार ड्राइवर के पदों को भरा जाना है। हर क्षेत्र में रिक्त पदों की संख्या अलग-अलग है। एनके रीजन
के चिक्कोडी, कलबुर्गी, हावेरी व कारवार में एक-एक पद पर भर्ती होनी है। वहीं, बीजी हेडक्वार्टर रीजन के एमएमएस बेंगलुरु में 15, एसके रीजन के मांड्या में 1, एमएमएस मैसूर में 3, पुत्तूर में 1, शिवमोग्गा में 1, उडुपी में 1 व कोलार में 1 पद के लिए भर्ती निकाली गई है।
नौकरी के लिए योग्यता और उम्र सीमा
India Post Jobs 2024 में स्टाफ कार ड्राइवर पद के आवेदन के लिए उम्मीदवार को हाईस्कूल पास होना अनिवार्य रखा गया है। इसके साथ ही आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 से 27 साल के मध्य होनी चाहिए। इसमें अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के अभ्यर्थियों को उम्र में 5 साल और ओबीसी को तीन साल की रियायत मिलने की बात कही गई है। वहीं, अगर आवेदक सरकारी सेवा में है तो उन्हें 40 साल की आयु तक आवेदन करने की छूट मिलेगी। इसमें केंद्र सरकार की ओर से जारी निर्देशों को भी ध्यान में रखना होगा। वहीं, एक्स सर्विसमैन के लिए उम्रसीमा में छूट 3 साल तक की रखी गई है। अगर वह SC या ST श्रेणी से आते हैं तो उन्हें आठ साल और ओबीसी को छह साल की छूट मिलने का प्रावधान रखा गया है।
क्या होगी तनख्वाह, यह भी जान लें
India Post Jobs 2024 भारतीय डाक विभाग में चालक के पद पर चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक वेतन भी है। सैलरी के रूप में उन्हें प्रति माह 19,900 से लेकर 63,200 रुपये तक दिए जाने की जानकारी मिली है। यह वेतनमान 7वें वेतन आयोग के पे लेवल 2 के हिसाब से होगी। इसके साथ ही चयनित अभ्यर्थियों को और भी की सुविधाएं मिलेंगी। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को थ्योरी टेस्ट, ड्राइविंग टेस्ट और मोटर मैकेनिज्म टेस्ट देना पड़ेगा। ड्राइविंग टेस्ट में पूर्ण रूप से सफल आवेदकों का ही चयन किया जाएगा। वहीं, चयनित उम्मीदवार के लिए दो साल का समय प्रोबेशन पीरियड का होगा।
डाक विभाग में नौकरी के लिए कैसे करें आवेदन
India Post Job Notification 2024 के अनुसार भारतीय डाक विभाग आवेदन ऑफलाइन मांगा गया है। आवेदन पत्र भरने के बाद मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज की प्रतिलिपि संलग्न कर स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक से भेजना होगा। आवेदन भेजने का पता इस प्रकार है। “प्रबंधक, मेल मोटर सेवा, बेंगलुरु- 560001”। वहीं इसके अतिरिक्त अगर आपके मन में कोई सवाल है तो उसका जवाब पाने के लिए www.indiapost.gov.in विजिट कर ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।