विभिन्न मांगों को लेकर एम्बुलेन्स कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू
हर्रैया, बस्ती। पीएफ का रूपया जमा न किये जाने, मानदेय में बढ़ोत्तरी न होने व पिछले दो माह से मानदेय न मिलने के चलते भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके एम्बुलेन्स कर्मचारियों ने शनिवार से बेमियादी धरना शुरू कर दिया है। संगठन के जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर पाण्डेय के नेतृत्व में धरना दे रहे कर्मचारियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हर्रैया परिसर में जमकर नारेबाजी किया। उन्होंने कहा कि दो महीने से मानदेय नही दिया गया है जिसके चलते एम्बुलेन्स कर्मचारी भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके है।
जिलाध्यक्ष नें कहा कि नियुक्ति शर्तों के अनुसार सरकार को हर साल मानदेय में 15 प्रतिशत बढोत्तरी और चार घण्टे ओवर टाइम का रूपया आवश्यक रूप से देना था लेकिन विगत पांच वर्षो से कार्यदायी कम्पनी द्वारा नही दिया जा रहा है। इतना ही नही कम्पनी द्वारा विगत नौ माह से पीएफ का रूपया भी नही जमा किया गया है। उन्होंनें मांग किया है कि प्रत्येक माह निश्चित तिथि को लोगो का मानदेय उनके खाते में भेज दिया जाय। किसी भी दशा में कर्मचारियों का शोषण बर्दाश्त नही किया जायेगा।
इस मौके पर मुख्य रूप से राममणि ओझा, पंकज मिश्र, महेन्द्र दूबे, राज किशोर पाण्डेय, महेन्द्र वर्मा, रामभरोस शाहू, सहित तमाम एम्बुलेन्स कर्मी मौजूद रहे।
About The Author
हर्रैया, बस्ती। पीएफ का रूपया जमा न किये जाने, मानदेय में बढ़ोत्तरी न होने व…