कोरोना महामारी समाप्त होने तक निस्वार्थ भाव से सेवा देते रहेंगे ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक
बस्ती। ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में कोरोना वायरस से बचाव हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। संगठन में बस्ती के जिलाध्यक्ष डॉ लालजी आजाद की अगुवाई में ब्लाक अध्यक्ष कुदरहां डॉ के वी शुक्ल ने जरूरत मंद ग्रामीणों को नि: शुल्क मास्क और सेनेटाइजर वितरित किया। संगठन गरीबों में खाद्य सामग्री भी वितरित कर रही है।
ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रेम त्रिपाठी ने संगठन को यह जिम्मेदारी सौंपी है कि सभी जिला अध्यक्ष अपने अपने जिले के ब्लाक अध्यक्षों को यह जिम्मेदारी दें कि जिले में कोई गरीब भूखा न रहे। उन्होंने कहा कि जब-तक इस वैश्विक महामारी से देश को मुक्ति नहीं मिलती तब तक हर ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक इस महामारी से निपटने के लिए सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चौबीस घंटे निस्वार्थ भाव से खड़ा रहेगा।
About The Author
बस्ती। ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में कोरोना वायरस से बचाव…