क्रेशर पर गुड़ बनाने को लेकर मारपीट मुकदमा दर्ज
दुबौलिया ।
थाना क्षेत्र के एक गांव में गन्ने से गुड़ बनाने के लिए लगे क्रेसर पर बिजली सप्लाई जोड़ने को लेकर दो पक्षों मे कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। मुकामी पुलिस ने पीडित की तहरीर पर मारपीट एंव एस सी एस टी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार नियामतपुर गांव निवासी राजाराम कनौजिया ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है। की छावनी थाना क्षेत्र के रमवापुर गांव निवासी मटरू,अनूप, पंकज और सौरभ 23 अप्रैल की शाम घर पर लगे क्रेशर पर गुड़ बनवाने के लिए आए थे। कि अचानक विद्युत सप्लाई कट गई। तभी उन लोगों ने मुझ पर जानबूझकर विद्युत सप्लाई काटने का आरोप लगाते हुए गाली गालोच देने लगे मना करने पर मुझे मारने पीटने लगे। उन्होंने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी भी दिया। मुकामी पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर 323 504 506 आईपीसी 3(1) द एवं एस सी एस टी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
About The Author
दुबौलिया । थाना क्षेत्र के एक गांव में गन्ने से गुड़ बनाने के लिए लगे…