पत्रकारों को भी मिले कोरोना वारियर्स का दर्जा: अमित कुमार गुप्ता
बस्ती। बस्ती जनपद स्थित उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी के कंप्यूटर शिक्षक अमित कुमार गुप्ता ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में पत्रकारों को भी कोरोना वॉरियर्स का दर्जा दिए जाने की मांग किया है। पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा है कि कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी में कोरोना वारियर्स में स्वास्थ्य कर्मियों, निकाय कर्मियों और पुलिसबलों को वारियर्स का दर्जा दिया जाना बेहद सराहनीय है। शासन-प्रशासन द्वारा दिये गए नियमों का लोग पालन भी कर रहे है। जिसकी देश ही नही पूरा विश्व प्रशंसा कर रहा है। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन द्वारा दिया गया सभी संदेश मीडिया के माध्यम से ही प्राप्त होता है। पत्रकार न होते तो हमे कोरोना से बचाव, कोरोना के बढ़ते संख्या, बीमारियों से सही हुए सभी मरीजों का लाइव टेलीकास्ट इनके बिना संभव नही हो सकता। इसलिेए पत्रकारों को भी कोरोना वारियर्स का दर्जा मिलना चाहिये। लोकतंत्र में मीडिया को चतुर्थ स्तंभ माना जाता है। विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका को पेंशन की सुविधा है, लेकिन इस चौथे स्तंभ में कार्यरत पत्रकारों को पेंशन की सुविधा नहीं है, उन्हें भी पेंशन की सुविधा से आच्छादित करने का निर्णय लिया जाए। देश में या देश पर कोई भी संकट हो पत्रकार अगले मोर्चे पर जूझता है जनता की खबर सरकार तक और सरकार की खबर जनता तक पहुँचाता है। दायित्वों से भटकने वालों की खबर भी लेता है। इसलिए वह बहुतों को खटकता भी है। इससे उन्हें कई बार इसकी बड़ी कीमत भी चुकानी पड़ती है और लोकतंत्र में इसी उपयोगिता को देखते हुए मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ भी कहा जाता है। कोरोना के इस दुष्काल में पत्रकार अग्रिम मोर्चे पर जूझ रहा है। गांव से लेकर महानगरों तक एक अदद कलम एक अदद मोबाईल, और एक कैमरे के भरोसे हर मोर्चे पर डटा दिखाई देता है। पत्रकारों की व्यथा का उल्लेख यदि किया जाए तो इनमें से बहुतों को वेतन नहीं पुररस्कार और कमीशन के रूप में जीवकोपार्जन के लिए रुपया मिलता है।
कोरोना की इस महामारी से निपटने में स्वास्थ्य कर्मियों, निकाय कर्मियों और पुलिस बलो को कोरोना वारियर्स का दर्जा दिया गया है। जो बहुत ही सराहनीय है। उसी तरह पत्रकारों को भी कोरोना वारियर्स का दर्जा दिया जाय और उन्हें भी बीमा कवर और अन्य सुविधायें दी जायें। पत्रकारों को सेनेटाइजेशन की सुविधा के लिए विधायक निधि की गाइडलाइन में संसोधन किया जाये। पत्रकार, बैंककर्मी, पेट्रोलकर्मी, गैस हॉकर आदि का भी नाम आप यदि अपने सम्बोधन में जोड़ देते हैं, तो उनका हौसला और अधिक बढ़ जाएगा।
About The Author
बस्ती। बस्ती जनपद स्थित उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी के कंप्यूटर शिक्षक अमित कुमार गुप्ता ने प्रधानमंत्री…